इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Share Market Update 25 August): मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज भारतीय शेयर बाजार की तेज शुरूआत हुई। कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत हुए हैं। एक ओर जहां, सेंसेक्स में 250 अंकों से ज्यादा तेजी है तो वहीं निफ्टी भी 17700 के करीब पहुंच गया है। निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स आधा फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए हैं। आईटी और मेटल इंडेक्स में खरीदारी आई है। इनके अलावा बैंक, फाइनेंशियल, एफएमसीजी, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स भी मजबूत हुए हैं। अत: कारोबार में आज चौतरफा तेजी देखी जा रही है।
फिलहाल सेंसेक्स 250 अंकों के उछाल के साथ 59330 पर और निफ्टी 75 अंकों की तेजी के साथ 17680 पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। आज के टॉप गेनर्स में BHARTIARTL, TATASTEEL, TITAN, SBIN, WIPRO, NTPC, DRREDDY शामिल हैं।
ग्लोबल मार्केट में तेजी
इससे पहले ग्लोबल मार्केट की बात करें तो आज अधिकत एशियाई बाजारों में हरियाली नजर आ रही है। वहीं अमेरिकी बाजारों में भी 3 दिन से चल रही गिरावट थम गई। वीरवार को डाऊ जोंस 60 अंक तो नैसडैक 50 अंक ऊपर बंद हुआ। बुधवार को भारतीय बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने नकद में 23 करोड़ रुपये की खरीदारी की जबकि, इस दौरान घरेलू संस्थागत निवेशकों ने नकद में 322 करोड़ रुपये की बिकवाली की।
रुपये में आई 1 पैसे की कमजोरी
करेंसी की बात करें तो आज रुपया डॉलर के मुकाबले मामूली कमजोरी के साथ खुला। विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे की कमजोरी के साथ 79.80 रुपये के स्तर पर खुला। वहीं, बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे की मजबूती के साथ 79.81 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
ये भी पढ़ें : Dreamfolks IPO को निवेशकों का शानदार रिस्पांस, पहले ही घंटे में फुल हुआ आरक्षित हिस्सा
ये भी पढ़ें : टॉप 10 में से 5 कंपनियों के मार्केट कैप में 30,737.51 करोड़ की गिरावट, जानिए किसे हुआ कितना नुकसान
ये भी पढ़ें : करोड़ों भारतीयों की पसंद पारले-जी बिस्किुट होगा सस्ता
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube