इंडिया न्यूज, Share Market Update 26 September : निगेटिव ग्लोबल सेंटीमेंट्स के बीच आज भारतीय शेयर बाजार भी खुलते ही धड़ाम हो गया। सेंसेक्स में लगभग 1000 अंकों की बड़ी गिरावट आई, जिससे निवेशकों को लगभग 3.5 लाख करोड़ का नुकसान हो गया। वहीं निफ्टी भी 17000 के लेवल पर आ गया है। बाजार में चौतरफा बिकवाली है। बैंक, फाइनेंशियल, आईटी और आटो शेयरों में जोरदार बिकवाली है।
निफ्टी पर आटो इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुआ है जबकि बैंक, फाइनेंशियल और आईटी इंडेक्स में 1 फीसदी से 1.5 फीसदी गिरावट है। फिलहाल सेंसेक्स 930 अंकों की गिरावट के साथ 57150 पर और निफ्टी 310 अंकों की फिसलन के साथ 17010 पर कारोबार कर रहा है। आज के टॉप लूजर्स में TATASTEEL, MARUTI, M&M, INDUSINDBK, TITAN, NTPC, SBIN, WIPRO शामिल हैं।
बता दें कि आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है। वहीं इसके पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली थी। ब्रेंट क्रड में भारी गिरावट है। क्रूड 86 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। वहीं अमेरिकी क्रूड 78 डॉलर प्रति बअैरल पर है। यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.7 फीसदी के पार चला गया है।
यूएस बॉन्ड यील्ड्स और डॉलर के मजबूत होने से रुपया आज भी डॉलर के मुकाबले 55 पैसे कमजोर हुआ। विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया अपने सबसे निचले स्तर 81.54 के लेवल पर खुला। यह रुपए का अब तक का सबसे न्यूनतम स्तर है। बता दें कि 2 वर्षीय यूएस ट्रेजरी यील्ड 4.2% मजबूत हो गया है। यह 12 अक्टूबर 2007 के बाद से इसका उच्चतम स्तर है। डॉलर इंडेक्स रातों-रात 114-अंक से बढ़कर दो दशक के उच्च स्तर पर पहुंच गया। इन दो प्रमुख कारणों से डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार कमजोर हो रहा है।
ये भी पढ़ें : आरबीआई की मौदिक समीक्षा बैठक के नतीजे तय करेंगे शेयर बाजार की दिशा
ये भी पढ़ें : शेयर बाजार गिरने की मुख्य वजह आई सामने, एफपीआई ने अपनाया सुस्त रवैया
ये भी पढ़ें : ADB ने घटाया भारत में जीडीपी ग्रोथ अनुमान, 7.2 की बजाय अब 7 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Pregnant Women: हिंदू धर्म में नाग देवता के रूप में सांपों की पूजा की जाती…
India News (इंडिया न्यूज), UP Weather: उत्तर प्रदेश में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू…
India News (इंडिया न्यूज),MP Weather News: मध्य प्रदेश में उत्तरी हवाओं के प्रभाव से ठंड…
US Attorney General: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (21 नवंबर) को फ्लोरिडा…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में सर्दी का कहर तेज होता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Update: दिल्ली में बीते तीन दिनों से गिरते तापमान के…