इंडिया न्यूज, Share Market Update 30 September : हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन रेपो रेट की बढ़ोतरी के बीच शेयर बाजार में अच्छी तेजी आई है। सेंसेक्स 500 अंकों के उछाल के साथ 56900 पर और निफ्टी 140 अंकों की तेजी के साथ 16960 पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले बाजार की शुरूआत आज निगेटिव ग्लोबल सेंटीमेंट्स के बीच गिरावट में हुई थी। लेकिन आरबीआई द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी करने के ऐलान के बाद शेयर बाजार में खरीदारी आ गई और बाजार ने जोरदार रफ्तार पकड़ ली है।
बैंक, आईटी फाइनेंशियल और आटो शेयरों में तेज बिकवाली है। निफ्टी पर आईटी इंडेक्स 1 फीसदी कमजोर हुआ है जबकि बैंक, फाइनेंशियल और आटो इंडेक्स में आधे फीसदी से ज्यादा गिरावट है। मेटल और फार्मा इंडेक्स हरे निशान में हैं। आज वोडफोन-आइडिया के शेयरों में 3 प्रतिशत की तेजी आई है जबकि डिश टीवी के शेयर 2 प्रतिशत तक कमजोर हुए हैं।
गिरावट में बंद हुए थे यूरोप के बाजार
गौरतलब है कि इससे पहले बीते दि अमेरिका के बाजार में एक बार फिर गिरावट नजर आई। गुरुवार को डाऊ जोंस 458 अंक गिरा। वहीं, नैस्डैक और एसएंडपी 500 में भी गिरावट आई। नैस्डेक 2.84% तो एसएंडपी 500 2.11% गिरा। एशियाई बाजारों में भी कमजोर शुरूआत हुई। ब्रेंट क्रूड में हल्की नरमी आई है। यह 88 डॉलर प्रति बैरल पर है जबकि अमेरिकी क्रूड 81 डॉलर प्रति बैरल पर है। यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.79 फीसदी पर है।
रुपये में आई 26 पैसे की मजबूती
आज रुपये में शानदार मजबूती आई है। विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया आज डॉलर के मुकाबले 26 पैसे की मजबूती के साथ 81.60 रुपये के स्तर पर खुला। इससे पहले वीरवार को रुपया 8 पैसे की मजबूती के साथ 81.86 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
ये भी पढ़ें : Repo Rate में फिर से 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा, महंगे होंगे लोन
ये भी पढ़ें : शेयर बाजार गिरने की मुख्य वजह आई सामने, एफपीआई ने अपनाया सुस्त रवैया
ये भी पढ़ें : ADB ने घटाया भारत में जीडीपी ग्रोथ अनुमान, 7.2 की बजाय अब 7 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !