इंडिया न्यूज, Share Market Update 7 September: निगेटिव ग्लोबल संकेतों के बीच आज भारतीय शेयर बाजार की शुरूआत गिरावट में हुई है। कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स कमजोर हुए हैं। सेंसेक्स में 300 से ज्यादा अंकों की कमजोरी है तो वहीं निफ्टी भी शुरूआती कारोबार में 17550 के नीचे आ गया। ज्यादातर सेक्टर में बिकवाली नजर आ रही है। बैंक, आईटी, फाइनेंशियल, टेलिकॉम शेयरों में गिरावट आई है। फिलहाल सेंसेक्स 290 अंकों की गिरावट के साथ 58940 पर है और निफ्टी 75 अंकों की फिसलन के साथ 17580 पर कारोबार कर रहा है।
निफ्टी के आज के टॉप गेनर्स में अभी तक श्रीसीमेंट, अल्ट्राटेक, नेस्ले इंडिया, कोल इंडिया और एशियन पेंट्स हैं। श्री सीमेंट में 3 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आई है। फिलहाल ये शेयर 22300 पर कारोबार कर रहा है जबकि बीते दिन यह 21654 पर बंद हुआ था। वहीं सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में गिरावट आई है।
अमेरिकी बाजारों में रही गिरावट
गौरतलब है कि बीते दिन भी भारतीय शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ था। वहीं एक दिन की छुट्टी के बाद खुले अमेरिकी बाजार में गिरावट आई। डाऊ जोंस में 173 अंकों की कमजोरी आई तो नैस्डैक 86 अंक गिरकर बंद हुआ। नैस्डैक में लगातार 7वें दिन मंदी देखने को मिली। एशियाई बाजारों में गिरावट दिखी।
ब्रेंट क्रूड की कीमतों में गिरावट
ब्रेंट क्रूड की कीमतों में भी गिरावट आई है। कच्चा तेल इंटरनेशनल मार्केट में 92 डॉलर प्रति बैरल तक कमजोर हुआ है। अमेरिकी क्रूड 85 डॉलर प्रति बैरल पर है। वहीं यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.346 फीसदी पर है।
रुपया 5 पैसे कमजोर
उधर, रुपया एक बार फिर से डॉलर के मुकाबले कमजोरी के साथ खुला। विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 5 पैसे कमजोर होकर 79.89 रुपये प्रति डॉल्र के स्तर पर खुला। इससे पहले मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे की मजबूती के साथ 79.84 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
ये भी पढ़ें : क्रूड आयल की कीमतों में गिरावट के बीच पेट्रोल डीजल की कीमतें जारी
ये भी पढ़ें : चर्चा में आए बगैर काम करना पसंद था साइरस मिस्त्री को, जानिए उनके जीवन से जुड़े अहम तथ्यों के बारे में