इंडिया न्यूज, Share Market Update 9 September: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में तेजी बरकरार है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में है। बाजार में आज चौतरफा खरीदारी है। निफ्टी पर मेटल इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है।

मेटल शेयरों के अलावा बैंक, फाइनेंशियल और आईटी शेयरों में तेजी है। बैंक, फाइनेंशियल और आईटी इंडेक्स आधे फीसदी के करीब मजबूती आई है। वहीं आटो, फार्मा सहित अन्य इंडेक्स भी हरे निशान में हैं। फिलहाल सेंसेक्स में 305 अंकों की तेजी है और यह 59963 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है जबकि निफ्टी 100 अंकों की तेजी के साथ 18900 पर है।

ग्लोबल बाजारों में तेजी

ग्लोबल बाजारों की बात करें तो यहां मिले जुले संकेत हैं। एशियाइ्र बाजारों में हरियाली है। वहीं बीते दिन अमेरिका के बाजार भी भारी उतार-चढ़ाव के बीच दिन की ऊंचाई पर बंद हुए थे। विस्तीय संस्थानों और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी कंपनियों में तेजी के दम पर डाऊ जोंस में193 अंकों की तेजी आई। नैस्डेक में 0.60% और एसएंडपी 500 में 0.66% की तेजी देखने को मिली। उधर, फेड के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने महंगाई के काबू होने तक ब्याज दरों फिर बढ़ाने की बात कही है।

रुपया 9 पैसे मजबूत

दूसरी ओर, रुपया आज भी डॉलर के मुकाबले 9 पैसे मजबूत हुआ है। विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 9 पैसे की मजबूती के साथ 79.62 रुपये के स्तर पर खुला। वहीं, वीरवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे की मजबूती के साथ 79.71 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

ये भी पढ़ें : गौतम अडाणी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स, जेफ बेजोस को पछाड़ा

ये भी पढ़ें : 3 रुपए प्रति लीटर तक कम हो सकते हैं पेट्रोल और डीजल के दाम, जानिए इसका कारण

ये भी पढ़ें : आफर लेटर लेने के बाद ज्वाइनिंग से किया मना, इस कंपनी के को-फाउंडर को आया गुस्सा

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube