इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Share Market Update Today 16 March 2022 रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के चलते घरेलू शेयर बाजार में आज भी बढ़त दर्ज की गई है। हालांकि एक दिन पहले बाजार में कुछ दबाव की स्तिथि बनी हुई थी लेकिन आज वह रिकवरी कवर हो गई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 698.50 अंक ऊपर 56,475 पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 185 अंक ऊपर 16,848 पर है।
इससे पहले सेंसेक्स आज 770 अंक ऊपर 56,546 पर खुला था। पहले घंटे में इसने 56,717 का ऊपरी और 56,402 का निचला स्तर बनाया। निफ्टी 16,876 पर खुला था और 16,945 का ऊपरी तथा 16,837 का निचला स्तर बनाया। इसके चार प्रमुख इंडेक्स नेक्स्ट 50, निफ्टी बैंक, निफ्टी मिडकैप और निफ्टी फाइनेंशियल 1-2% तेजी में हैं।
सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं। आज के टॉप गेनर्स में HDFC, AXIS BANK, INDUSINDBK, BAJAJ FINSV, BAJAJ FINANCE HDFC BANK शामिल हैं। वहीं निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल और आटो इंडेक्स 1.5 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए हैं। आईटी, मेटल और रियल्टी में इंडेक्स में भी 1 से 1.5 फीसदी तेजी है। इसी के साथ लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 255 लाख करोड़ रुपए हो गया है जोकि बीते दिन 251.58 लाख करोड़ रुपए था।
इनके अलावा बजाज फाइनेंस, मारुति, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, विप्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, HDFC Bank, अल्ट्राटेक सीमेंट, कोटक बैंक, टाइटन, इंफोसिस, TCS और HCL टेक में 1-1 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी है। इसी तरह से टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले, ITC, NTPC और डॉ. रेड्डी के भी शेयर्स बढ़त में हैं।
Also Read : Share Market Update Today 14 March 2022 आज सेंसेक्स 478 और निफ्टी 103 अंक ऊपर कर रहा है कारोबार
यह यात्रा 160 किलोमीटर लंबी होगी और बागेश्वर धाम से ओरछा तक जाएगी। यात्रा शुरू…
India News(इंडिया न्यूज),MP News: आजकल रील बनाने का चलन इतना बढ़ गया है कि बच्चों से…
Railway Reservation: संजय मनोचा ने स्पष्ट किया कि 120 दिनों के एआरपी के तहत 31…
India News (इंडिया न्यूज), CM Nitish Kumar: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 में होने वाले…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने सर्दियों में परिवार संग घूमने…
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan news: राजस्थान के झुंझुनू में गुरुवार को आभूषण और जेवरात चोरी…