इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Share Market Update Today 17 February 2022 शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला लगातार जारी है । आज साप्ताहिक एफएनओ एक्सपायरी के दिन भी शेयर बाजार में दबाव साफ देखा जा सकता है। सेंसेक्स आज भी उतार-चढ़ाव के बीच 125 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ 57890 के निचले सत्तर पर गया । वहीं निफ्टी मामूली 15 अंकों की गिरावट के साथ 17300 के लेवल पर रहा । आज के कारोबार में एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड है। स्टॉक फ्यूचर्स पर भी दबाव नजर आया है।
इससे पहले सेंसेक्स 221 अंक ऊपर 58,217 पर खुला था। पहले घंटे में इसने 58,266 का ऊपरी और 58,163 का निचला स्तर बनाया। इसके 30 शेयर्स में से 5 गिरावट में और 25 बढ़त में हैं। जबकि निफ्टी भी हरे निशान में 17,396 पर खुला था और 17,375 इसका निचला तथा 17,442 ऊपरी स्तर था। एक समय ऐसा था जब निफ्टी 110 से ज्यादा अंक मजबूत हो गया था लेकिन ऊपरी लेवल से प्रॉफिट बुकिंग आनी शुरू हो गई। (Share Market Update Today)
सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 10 शेयर गिरावट में और 20 बढ़त में हैं। गिरने वालों में हिंदुस्तान यूनिलीवर, एक्सिस बैंक, HDFC बैंक, सनफार्मा और ICICI बैंक हैं। वहीं निफ्टी के 50 शेयर्स में से 35 बढ़त में और 15 गिरावट में हैं। आज निफ्टी के नेक्स्ट 50, मिडकैप, बैंकिंग और फाइनेंशियल इंडेक्स तेजी में हैं। (Share Market Update)
निफ्टी गिरने वाले प्रमुख स्टॉक में सनफार्मा और ब्रिटानिया हैं। जबकि हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स, टाइटन, हिंडालको और इंडियन आयल हरे निशान में हैं। बता दें कि इससे पहले बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 145 पॉइंट (0.25%) गिरकर 57,996 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 30 अंक (0.17%) टूटकर 17,322 पर बंद हुआ।
Share Market Update Today 17 February 2022
Also Read : Share Market Tips For Beginners : बिगिनर्स के लिए शेयर मार्केट टिप्स
PM Modi Leaves Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय कुवैत यात्रा समाप्त हो गई…
Cashews Benefits: आज के समय में लोगों की बदलती लाइफस्टाइल का असर उनके हेल्थ पर…
India News (इंडिया न्यूज),Mayawati On Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी…
India News (इंडिया न्यूज),Govt School Exam Time Table: सरकारी स्कूलों के लिए एनुअल एग्जाम का…
India News (इंडिया न्यूज),CM Yogi Adityanath : महाकुंभ को लेकर प्रयागराज में तैयारी पूरी…
Gautam Buddh: भगवान बुद्ध के शरीर के अवशेषों के आठ हिस्सों पर बने स्तूपों को…