नई दिल्ली: मुश्किलों के बीच गौतम अडानी (Gautam Adani) के घर खुशियों का आगाज हुआ है। बता दें गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी (Jeet Adani) की सगाई हो गई है। ऐसे में  गौतम अडानी के घर शहनाई बजने वाली है। जीत अडानी और हीरा कारोबारी की बेटी दीवा जैमीन शाह (Diva Jaimin Shah) की सगाई हो गई है।

बहुत ही पर्सनल रखा गया सगाई समारोह

12 मार्च को जीत अडानी और दीवा जैमीन शाह की सगाई हो गई। बता दें इद सगाई को बेहद पर्सनल रखा गया। जानकारी के अनुसार इस सामारोह  में बहुत कम लोग शामिल हुए थे। जिसमें दोनों परिवार के करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए थे। अडानी परिवार की छोटी बहू भी कारोबारी घराने से हैं। आपको बता दें कि जीत अडानी गौतम अडानी के छोटे बेटे हैं। जीन ने यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। जीत साल 2019 से अडानी समूह के साथ कारोबार में जुड़े हैं। उन्हें साल 2022 में अडानी समूह का वाइस प्रेसीडेंट बनाया गया। जीत अडानी पोर्ट्स, अडानी डिजिटल लैब्स जैसे सेक्शन की कमान संभालते हैं।

कारोबारी घराने से हैं अडानी परिवार की छोटी बहू

अडानी परिवार की छोटी बहू दीवा जैमीन शाह हीरा कारोबारी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। वो दीवा सी. दिनेश एंड को. लिमिटेड के मालिक जैमिन शाह की बेटी हैं। उनके पिता हीरा कारोबारी हैं। डायमंड कंपनी मुंबई और सूरत बेस्ड है। कंपनी की शुरुआत चीनू दोशी , दिनेश शाह ने की थी। जैमीन शाह कंपनी के निदेशक हैं। आपको बता दें कि गौतम अडानी की बड़ी बहू परिधि श्रॉफ कॉरपोरेट वकील है। साल 2013 में परिधि और करण अडानी की शादी हुई थी।

ये भी पढ़ें – Rupee Rate: एफआईआई की निकासी से कमजोर हुआ रुपया, डॉलर के मुकाबले 82.23 पर हुआ बंद