इंडिया न्यूज, Star Health Share News : हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी Star Health के शेयरों में आज 4 प्रतिशत की तेजी आई। राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में बड़ी होल्डिंग रखने वाला इंश्योरेंस सेक्टर के इस शेयर Star Health में इस साल 37 फीसदी की भारी गिरावट आ चुकी है जबकि अपने हाई से यह शेयर लगभग 50 फीसदी तक टूट चुका है। आज Star Health का शेयर 4.20 फीसदी बढ़त के साथ 494 रुपए के भाव पर है जबकि बीते दिन यह 473.95 रुपए पर बंद हुआ था।
वहीं इस शेयर को लेकर कई सारे ब्रोकरेज हाउस बुलिश है और इसमें खरीदारी की सलाह दी है। जानना जरूरी है कि इस कंपनी में राकेश झुनझुनवाला की 17.5 फीसदी हिस्सेदारी है। राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में कंपनी के 100,753,935 शेयर शामिल हैं।
इस शेयर ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा है कि रिटेल हेल्थ हाई ग्रोथ बिजनेस है। कंपनी इंडस्ट्री में मार्केट लीडर की तरह काम कर रही है। पिछले 5 साल में Star Health का रिटेल हेल्थ प्रीमियम 20% CAGR से बढ़ा है।
कंपनी का 12,820 हॉस्पिटल का नेटवर्क है। 550000 एजेंस के साथ कंपनी की देश में 807 ब्रॉन्च हैं। ब्रोकरेज ने शेयर में खरीदारी की सलाह देते हुए 700 रुपये का टारगेट दिया है। जबकि आज इसका भाव लगभग 474 रुपये है। यानि कि 700 रुपए के टारगेट को लेकर इसमें 48 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
ये भी पढ़े : विदेशी मुद्रा भंडार में आया 2.7 अरब डॉलर का उछाल, जानिए अब कितनी है कुल पूंजी
वहीं ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने भी Star Health में निवेश की सलाह दी है। मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के मुताबिक रिटेल हेल्थ में मजबूत ग्रोथ से कंपनी को फायदा मिलेगा। Star Health का ग्रोथ बढ़ाने पर फोकस है। क्लेम रेश्यो नॉर्मल होने के चलते कंपनी की अर्निंग ग्रोथ भी बेहतर हो रही है। नियर टर्म में कंपनी का प्रीमियम बढ़ने की उम्मीद है। उन्होंने Star Health में हुए 840 रुपये का नया टारगेट दिया जोकि करंट प्राइस 474 रुपये से लगभग 77 फीसदी रिटर्न ज्यादा है।
शेयर बाजार में Star Health की लिस्टिंग 10 दिसंबर 2021 को हुई थी। कंपनी ने आईपीओ के लिए इसका इश्यू प्राइस 900 रुपये तय किया और यह 903 रुपये पर लिस्ट हुआ था। लिस्टिंग डे पर ही इस शेयर ने 940 रुपये का लेवल टच किया जोकि इसका हाई है। इसके बाद से Star Health के शेयरों में गिरावट रही है। शुक्रवार को यह शेयर 474 रुपये पर बंद हुआ था। यानि कि अपने आलटाइम हाई से यह शेयर लगभग 50 फीसदी तक गिर चुका है। इसके बाद आज 4 जुलाई को इस शेयर में अच्छी तेजी आई है।
(Disclaimer: इस शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज फर्मों द्वारा दी गई है। यह इंडिया न्यूज के निजी विचार नहीं हैं। अत निवेश से पहले विशेषज्ञों की राय लें क्योंकि बाजार में जोखिम होते हैं।)
ये भी पढ़ें : जेपी मार्गन की हैरान करने वाली रिपोर्ट : क्रूड आयल का दाम पहुंच सकता है 380 डालर प्रति बैरल तक
ये भी पढ़े : जीएसटी काउंसिल की बैठक में पड़ी महंगाई की मार, महंगी हो गई ये वस्तुएं
Donald Trump जिस नहर के के पीछे पड़े हैं, उस पर पहले भी अमेरिका का…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: मध्यप्रदेश के जबलपुर में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की…
Vegetable Insects: न्यूरोसिस्टी सारकोसिस (NCC) एक न्यूरोलॉजिकल समस्या है, जो मस्तिष्क में सूक्ष्म कीड़ों और…
Abhijeet Bhattacharya On Mahatma Gandhi: अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा है कि, महात्मा गांधी भारत के…
India News (इंडिया न्यूज),Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन…
Accused bride: दुल्हन ने पहले दूल्हे से शादी की और फिर सुहागरात पर दूल्हे को…