इंडिया न्यूज, Business News (Stock Market 1 August): हफ्ते के पहले दिन मजबूत वैश्विक संकेतों की बीच भारतीय शेयर बाजार की तेजी में शुरूआत हुई है। सेंसेक्स 350 अंकों की बढ़त के साथ 57925 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 120 अंकों की तेजी के साथ 17277 पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 शेयर में से 16 शेयर बढ़त में हैं जबकि 12 में गिरावट आई है। सबसे ज्यादा बढ़त महिंद्रा, मारुति और पावर ग्रिड में देखने को मिल रही है। निफ्टी पर आटो इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है। मेटल इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की तेजी है। बैंक, फाइनेंशियल और आईटी इंडेक्स भी हरे निशान में हैं। एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में दिख रहे हैं।

इन शेयर पर रखें नजर

आज की डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, यस बैंक, बैंक आफ बड़ौदा, IDFC फर्स्ट बैंक, रेन इंडस्ट्रीज, कैस्ट्रोल इंडिया, एस्कॉर्ट्स कुबोटा, सिप्ला, DLF, ITC, जोमैटो, अरविंद, बारबेक्यू-नेशन, एवरेडी, इंडो काउंट, मैक्स फाइनेंशियल, पंजाब और सिंध बैंक, द रैमको सीमेंट्स, थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज, त्रिवेणी टर्बाइन, वरुण बेवरेजेज, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज जैसे शेयर शामिल हैं।

जोमैटो और आईटीसी के रिजल्ट आएंगे

आज 1 अगस्त को जोमैटो, आईटीसी और यूपीएल अपने जून तिमाही के रिजल्ट घोषित किए जाएंगे। इनके अलावा अरविंद, बारबेक्यू-नेशन, कैस्ट्रोल इंडिया, एस्कॉर्ट्स कुबोटा, एवरेडी, इंडो काउंट, मैक्स फाइनेंशियल, पंजाब एंड सिंध बैंक, द रैमको सीमेंट्स, थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज, त्रिवेणी टर्बाइन और वरुण बेवरेजेज के भी नतीजे आज आएंगे।

ग्लोबल बाजारों का क्या है रुख

आज एक ओर अधिकतर एशियाई बाजारों में तेजी आई है। वहीं शुक्रवार को यूरोप से लेकर अमेरिकी बाजार तक तेजी का माहौल रहा था। शुक्रवार को डाउ जोन्स में 315.50 अंकों या करीब 1% तेजी रही, यह 32,845.13 के लेवर पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स 1.4% बढ़कर 4,130.29 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक में 1.9% बढ़त रही और यह 12,390.69 के स्तर पर बंद हुआ। पूरे हफ्ते डाउ जोन्स में 3%, S&P 500 में 4.3% और नैस्डैक में 4.7% तेजी रही।

रुपया 7 पैसे मजबूत

उधर, विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया लगातार मजबूत हो रहा है। आज फिर से डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे की मजबूती के साथ 79.18 रुपये के स्तर पर खुला। इससे पहले शुक्रवार को भी डॉलर के मुकाबले रुपया 50 पैसे की मजबूती के साथ 79.25 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।

ये भी पढ़ें : विदेशी निवेशकों की भारत बाजार में वापसी, जुलाई में डाले 5000 करोड़ रुपए

ये भी पढ़े : दिल्ली में इस दिन नहीं मिलेगी सीएनजी, पहले ही कर लें तैयारी

ये भी पढ़े : रोशनी नाडर मल्होत्रा फिर से भारत की सबसे अमीर महिला बनी, जानिए कितनी है संपत्ति

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube