इंडिया न्यूज, Business News (Stock Market 11 July): मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत लाल निशान में हुई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी दोनों कमजोर हुए हैं। फिलहाल सेंसेक्स 270 अंकों की फिसलन के साथ 54210 पर कारोबार कर रहा है और निफ्टी में 70 अंकों का दबाव है।
यह 16150 पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले सेंसेक्स आज 269 अंक नीचे 54212.27 के लेवल पर खुला जबकि निफ्टी 83.10 अंकों की गिरावट के साथ 16137.50 के लेवल पर खुला। कारोबार के दौरान आज लगभग 950 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है और 927 शेयरों में बिकवाली रही। जबकि 120 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
आज के कारोबार में सबसे ज्याद बिकवाली आईटी शेयरों में आई है। निफ्टी पर आईटी इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा टूट गया है। वहीं एफएमसीजी शेयरों पर भी हल्का दबाव दिख रहा है। आटो इंडेक्स फ्लैट दिख रहा है। हालांकि बैंक, फाइनेंशियल, फार्मा, मेटल और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं।
ग्लोबल लेवल की बात करें तो आज सिंगापुर और मलेशिया के बाजार आज बंद रहेंगे। जापान के बाजारों में 2 फीसदी की तेजी देखने को मिली। आज अधिकतर एशियाई बाजारों में गिरावट आई है। उधर, अमेरिकी बाजार शुक्रवार को फ्लैट बंद हुए थे। नैस्डेक में लगातार 5वें दिन तेजी देखने को मिली और शुक्रवार को ये हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ।
एक रिपोर्ट के मुताबिक जून में अमेरिका में 3.7 लाख रोजगार जुड़े और अनुमान 2.5 लाख का था। वहीं एलन मस्क ने जब से ट्विटर खरीदने से मना किया, उसके बाद से ट्विटर के शेयर का भाव 5 फीसदी तक गिर गया। यूरोपीय बाजारों में मजबूती देखने को मिली है।
वहीं शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स में 303.38 अंक और निफ्टी में 87.70 अंकों का उछाल आया था।
आज देशी मुद्रा बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले कमजोर के साथ खुला। डॉलर के मुकाबले रुपया में 1 पैसे की कमजोरी आई और यह 79.26 रुपये के स्तर पर खुला। इससे पहले शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे की कमजोरी के साथ 79.25 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।
ये भी पढ़ें : सेंसेक्स की टॉप 10 में से 8 कंपनियों के मार्केट कैपिटल में 1.81 लाख करोड़ा का उछाल, जानिए इसकी वजह
ये भी पढ़े : एफपीआई निकासी की रफ्तार हुई धीमी, जानिए कैसा रहेगा आने वाला सप्ताह
ये भी पढ़ें : केवाईसी नियमों का पालन नहीं कर रहे ये बैंक, आरबीआई ने ठोका जुर्माना
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Allu Arjun House Attack: 'पुष्पा 2' एक्टर अल्लू अर्जुन के हैदराबाद स्थित घर पर रविवार…
India News (इंडिया न्यूज), Kota Mahotsav 2024: कोटा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लेकर रंगारंग और…
फॉक्स न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, हॉलिडे ड्रोन शो को संघीय विमानन प्रशासन (FAA)…
India News (इंडिया न्यूज),UP Road Accident: प्रदेशभर में सड़क हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजनीतिक माहौल…
SA vs PAK 3rd ODI सीरीज में सैम अयूब बने दूसरे प्लेयर ऑफ द सीरीज,…