इंडिया न्यूज, Business News (Stock Market 15 July): मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज फिर से भारतीय शेयर बाजार की मजबूत शुरूआत हुई है। शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा तक उछला। निफ्टी भी 16000 के पार निकल गया। हालांकि फिलहाल बाजार में थोड़ी बिकवाली आई है लेकिन अभी भी सेंसेक्स 120 अंकों की तेजी के साथ 53530 पर और निफ्टी 50 अंकों की बढ़त लेकर 15990 पर कारोबार कर रहा है।

इससे पहले बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में आधे फीसदी से ज्यादा तेजी नजर आ रही है। इनके अलावा आईटी और रियल्टी इंडेक्स में भी आधे फीसदी से ज्यादा मजबूती है। फाइनेंशियल, मेटल, फार्मा सहित अन्य इंडेक्स भी हरे निशान में दिख रहे हैं। सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयर हरे निशान में दिख रहे हैं।

आज के टॉप गेनर शेयर

आज एचयूएल का शेयर करीब 35 रुपये की तेजी के साथ 2,532.95 रुपये के स्तर पर खुला। वहीं भारती एयरटेल का शेयर करीब 7 रुपये के उछाल के साथ 648.40 और एसबीआई का शेयर करीब 4 रुपये की तेजी के साथ 483.40 रुपये के स्तर पर खुला। इनके अलावा टाटा मोटर्स का शेयर करीब 3 रुपये की तेजी के साथ 431.40 रुपये के स्तर पर खुला। ग्रेसिम का शेयर करीब 11 रुपये की तेजी के साथ 1,402.90 रुपये के स्तर पर खुला।

आज के टॉप लूजर शेयर

आज मेटल सेक्टर में थोड़ी गिरावट आई है। इस कारण जेएसडब्लू स्टील का शेयर करीब 2 रुपये की गिरावट के साथ 582.25 रुपये के स्तर पर खुला। ओएनजीसी का शेयर करीब 1 रुपये की गिरावट के साथ 126.75 और आयशर मोटर्स का शेयर करीब 1 रुपये की गिरावट के साथ 2,954.20 रुपये के स्तर पर खुला। वहीं हिन्डाल्को का शेयर करीब 1 रुपये की गिरावट के साथ 348.90 रुपये के स्तर पर खुला। टाटा स्टील में भी थोड़ी गिरावट आई और यह 907.25 रुपये के स्तर पर खुला।

ग्लोबल बाजारों का क्या है हाल

बता दें कि इससे पहले भारतीय शेयर बाजार गिरावट में बंद हुआ था। वहीं अमेरिकी बाजारों में भी भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला और अंतत: गिरावट में ही बंद हुए थे। डाओ जोंस 600 अंकों से ज्यादा गिरने के बाद केवल 142 अंक नीचे बंद हुआ। वहीं फेड गवर्नर और प्रेसिडेंट के बयान के बाद बाजार में हल्की रिकवरी देखने को मिली है। यूरोप के बाजारों में थोड़ी कमजोरी है। एशियाई बाजारों में मिला जुला ट्रेंड है।

ये भी पढ़े : रुपया ने फिर बनाया रिकार्ड निचला स्तर, 79.8530 प्रति डॉलर पर आया

ये भी पढ़े : सेंसेक्स में 200 अंकों की तेजी, निफ्टी निकला 16000 के पार

ये भी पढ़ें : केवाईसी नियमों का पालन नहीं कर रहे ये बैंक, आरबीआई ने ठोका जुर्माना

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube