इंडिया न्यूज, Business News (Stock Market 18 July): पॉजीटिव ग्लोबल संकेतों के बीच आज भारतीय शेयर बाजार की शानदार शुरूआत हुई है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूती के साथ कामकाज कर रहे हैं। शुरूआती कारोबार में ही सेंसेक्स लगभग 500 अंकों तक उछला तो वहीं निफ्टी में भी 150 अंकों की तेजी आई। कारोबार के दौरान आज लगभग हर सेक्टर में खरीदारी आई है।

फिलहाल सेंसेक्स 450 अंकों की तेजी के साथ 54210 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 135 अंकों की तेजी के साथ 16185 पर है। भारत में आज से संसद का मॉनसून सत्र शुरू होगा।

इस दौरान सरकार की कुल 24 बिल पास कराने की योजना है। इसका असर भी शेयर बाजार की चाल पर पड़ सकता है। फिलहाल सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं। आज के टॉप गेनर्स में INFY, TECHM, SUNPHARMA, TATASTEEL, WIPRO, INDUSINDBK और LT शामिल है।

आईटी इंडेक्स में 3 प्रतिशत की तेजी

आज कई दिनों के बाद आईटी शेयरों में मजबूती आई है। निफ्टी पर आईटी इंडेक्स 3 प्रतिशत तक मजबूत हुआ है। वहीं मेटल इंडेक्स में भी लगभग 2 प्रतिशत की तेजी आई है। बैंक, फाइनेंशियल और आटो इंडैक्स में भी 1 फीसदी से ज्यादा तेजी में है। इनके अलावा रियलटी, एफएमसीजी, मेटल और फार्मा समेत अन्य इंडेक्स भी हरे निशान में दिख रहे हैं।

अधिकतर ग्लोबल बाजारों में तेजी

आज अधिकतर एशियाई बाजारों में तेजी दिखाई दे रही है। हालांकि जापान के बाजार आज बंद हैं। इससे पहले शुक्रवार को यूरोप के बाजार भी शुक्रवार को तेजी में बंद हुए थे। अमेरिकी बाजारों में भी खरीदारी आई थी। शुक्रवार को डाओ जोंस में 600 अंकों से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई थी। वहीं कच्चे तेल की कीमतों में 2.5 फीसदी का उछाल आया था।

रुपया 9 पैसे मजबूत

आज डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूती के साथ खुला। विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 9 पैसे की मजबूती के साथ 79.79 रुपये के स्तर पर खुला। इससे थोड़ी राहत मिलने का संकेत है। इससे पहले वीरवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे की कमजोरी के साथ 79.88 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।

ये भी पढ़े : रिकार्ड स्तर से गिरे एटीएफ के दाम, 2.2 प्रतिशत की हुई कटौती

ये भी पढ़े : नहीं थम रही रुपया में कमजोरी, 80 रुपए के करीब पहुंचा डालर

ये भी पढ़ें : विदेशी मुद्रा भंडार में फिर हुई गिरावट, जानिए क्यों है चिंता का विषय

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube