इंडिया न्यूज, Business News (Stock Market 22 July): मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज भारतीय शेयर बाजार फिर से तेजी में है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में काम कर रहे हैं। सेंसेक्स 50 अंकों की तेजी के साथ 55730 पर और निफ्ी 20 अंकों की तेजी के साथ 16625 पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले बाजार की शुरूआत भी अच्छे उछाल के साथ हुई थी। शुरूआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 250 से भी ज्यादा अंकों की तेजी आई थी। लेकिन इसके बाद बिकवाली आने लगी और बाजार की बढ़त कम हो गई है।
निफ्टी पर अभी तक यूपीएल, कोटक महिंद्रा बैंक, नेस्ले इंडिया, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एमएंडएम टॉप बढ़त वाले रहे, जबकि इंफोसिस, ओएनजीसी, एलएंडटी और अपोलो अस्पताल गिरावट में हैं। इडेक्सवाइज बात करें तो निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल और आटो इंडेक्स में आज सुबह आधे फीसदी से ज्यादा बढ़त दिखी। इनके आलवा मेटल, रियल्टी आईटी, फार्मा और एफएमसीजी इंडेक्स भी हरे निशान में हैं।
अधिकतर ग्लोबल मार्केट में तेजी
ग्लोबल संकेतों की बात करें तो आज प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है। वहीं अमेरिकी बाजार भी वीरवार को मजबूत होकर बंद हुए। डाउ जोन्स में 162 अंकों या 0.51% की बढ़त रही और यह 32,036.90 के स्तर पर बंद हुआ। तीनों ही इंडेक्स इस हफ्ते में अच्छी खासी बढ़त में हैं।
नैसडेक में 1.36% की तेजी रही और यह 12,059.61 के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर, यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2.899 फीसदी पर है। ब्रेंट क्रूड में गिरावट के बाद मामूली तेजी आई है। अब फिर से क्रूड 105 डॉलर प्रति बैरल पर है जबकि अमेरिकी क्रूड 98 डॉलर प्रति बैरल पर है।
रुपया 6 पैसे मजबूती से खुला
रुपया में कई दिन से चल रही कमजोरी पर ब्रेक लगता नजर आ रहा है। लगातार दूसरे दिन विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत हुआ है। शुरूआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे की मजबूती के साथ 79.88 रुपये के स्तर पर खुला। इससे पहले वीरवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे की मजबूती के साथ 79.94 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
ये भी पढ़े : जियो इंस्टीट्यूट उच्च शिक्षा को पुन:परिभाषित करने का सपना : नीता अंबानी
ये भी पढ़े : चीन में बैंकों के बाहर टैंक तैनात, लोग नहीं निकाल सकते अपने पैसे, जानिए क्या है पूरा मामला
ये भी पढ़ें : आज 2 पैसे मजबूती के साथ खुला रुपया, जानिए आखिरी 5 दिनों में कैसा रहा कामकाज
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube