इंडिया न्यूज, Business News (Stock Market 29 July): हफ्ते के आखिरी दिन भी घरेलू शेयर बाजार में जोरदार तेजी आई है। सेंसेक्स लगभग 600 अंकों की तेजी के साथ 57460 पर कारोबार कर रहा है तो वहीं निफ्टी ने आज खुलते ही 17000 का लेवल पार कर रहा है। निफ्टी 190 अंकों की तेजी के साथ 17165 पर पहुंच गया है।
सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में तेजी आई है जबकि 4 शेयर लाल निशान में हैं। निफ्टी पर टॉप गेनर्स में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी लाइफ, आयशर मोटर्स और टाइटन हैं जबकि डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज और सन फार्मा में सबसे ज्यादा गिरावट जारी है।
इंडेक्सवाइज बात करें तो निफ्टी पर सबसे ज्यादा 3.50 प्रतिशत की तेजी मेटल इंडेक्स में आई है। इसके अलावा निफ्टी पर आटो, आईटी, और फाइनेंशियल इंडेक्स में 1 से 1.5 प्रतिशत तक की तेजी है। बैंक इंडेक्स भी करीब 1 प्रतिशत मजबूत हुआ है। हालांकि आज फार्मा इंडेक्स में गिरावट आई है।
विश्व के अधिकतर बाजारों में तेजी
गौरतलब है कि आज अधिकतर एशियाई बाजारों में तेजी दर्ज की गई है। वहीं वीरवार को यूरोप से लेकर अमेरिका तक सभी शेयर बाजार बढ़त में ंबंद हुए थे। यूएस फेड ने रेट हाइक में अग्रेसिव कैंपेन खत्म करने के संकेत दिए हैं, जिससे सेंटीमेंट बेहतर हुआ है। इसके बाद लगातार दूसरे दिन अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली। डाउ जोन्स में 332 अंकों या 1% की तेजी रही और यह 32,529.63 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक में 1.1% बढ़त रही और यह 12,162.59 के लेवल पर बंद हुआ।
आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे
आज दिग्गज कंपनी HDFC और NTPC अपने तिमाही नतीजे जारी करने जा रही हैं। इनके अलावा अशोक लीलैंड, सन सिप्ला, इंडियन आयल कॉपोर्रेशन, इमामी, एक्साइड, नजर टेक, फार्मा, डीएलएफ, दीपक फर्टिलाइजर्स, पिरामल एंटरप्राइजेज, जीएमआर इंफ्रा, जेके पेपर, रेन इंडस्ट्रीज, रूट मोबाइल, मेट्रो ब्रांड्स, स्टार हेल्थ और टोरेंट फार्मा के भी जून तिमाही के रिजल्ट जारी होंगे।
रुपया 22 पैसे मजबूत
रुपया में आज फिर से अच्छी मजबूती आई है। विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 22 पैसे की मजबूती के साथ 79.53 रुपये के स्तर पर खुला। इससे पहले वीरवार को भी रुपया 15 पैसे की मजबूती के साथ 79.75 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।
ये भी पढ़ें : रुपये में आई 12 पैसे की मजबूती, शुरूआती कारोबार में एक डालर हुआ 79.90 का
ये भी पढ़े : अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गिरे कच्चे तेल के भाव, जानिए देश में आज कितनी है पेट्रोल और डीजल की कीमत
ये भी पढ़े : सोने की कीमतों में गिरावट, चांदी की चमक बढ़ी
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube