इंडिया न्यूज, Business News (Stock Market 6 July): अधिकतर एशियाई बाजारों में गिरावट के बीच आज भारतीय शेयर बाजार की मजबूत शुरूआत हुई है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी एक बार फिर से 15900 के पार निकल गया है जबकि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 53500 के पार हो गया है।
बैंकिंग शेयरों में खरीदारी से आज बाजार को अच्छा सपोर्ट मिल रहा है। कारोबार के दौरान आज टाटा मोटर्स, अडाणी पॉवर, बॉयोकॉन और टाटा स्टील जैसे शेयरों पर फोकस रहेगा। फिलहाल सेंसेक्स 400 अंकों की तेजी के साथ 53537 पर और निफ्टी 100 अंकों की तेजी के साथ 15910 पर कारोबार कर रहा है।
आज अभी तक कारोबार में 780 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है और 370 शेयरों में बिकवाली का माहौल देखने को मिल रहा है जबकि 80 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिल रहा है।
रुपया आज 9 पैसे मजबूत
आज शुरूआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को नौ पैसे चढ़कर और अपने रिकॉर्ड निचले स्तर में सुधार करते हुए 79.24 पर खुला। जबकि इससे पहले मंगलवार को रुपया डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया था। ये 41 पैसे कमजोर होकर 79.36 पर बंद हुआ था।
अमेरिकी क्रूड आयल 100 डॉलर के नीचे
मंदी की आशंकाओं के चलते अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड आयल की कीमतों में गिरावट जारी है। मंगलवार 5 जुलाई को अमेरिकी क्रूड आयल बेंचमार्क 100 डॉलर से नीचे आ गया। वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड 8 प्रतिशत या 8.67 डॉलर की गिरावट के साथ 99.76 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। 11 मई के बाद यह पहली बार हुआ है जब अमेरिकी क्रूड आयल फिर से 100 डॉलर के नीचे आ गया। इससे पहले, 28 फरवरी को यह 100 डॉलर प्रति बैरल के आसपास था और 7 मार्च को 139 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया था जोकि 14 साल का उच्चतम स्तर था।
पेट्रोल-डीजल की कीमतें 131 दिन से स्थिर
गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार चढ़ाव के बावजूद भारत में तेल की कीमतें 131 दिन से स्थिर हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन आॅयल कॉरपोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। कच्चे माल की लागत में 60 प्रतिशत से अधिक के उछाल के बावजूद कीमतें स्थिर हैं।
ये भी पढ़ें : बजाज आटो बायबैक आफर शुरू, कंपनी 4600 रुपए में खरीदेगी अपने शेयर
ये भी पढ़े : जनता पर महंगाई की मार, घरेलू गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा, जानिए अब कितना हो गया दाम
ये भी पढ़ें : भारत में सामने आया ओमिक्रॉन का नया वैरिएंट बीए.2.75, 10 राज्य में 69 मामले
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube