इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Stock Market 8 August): हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार की फ्लैट शुरूआत हुई। लेकिन शुरूआती आधे घंटे में ही बाजार ने हल्की डिप लेकर बढ़त हासिल कर ली। फिलहाल सेंसेक्स ने 300 अंकों का उछाल हासिल कर लिया है और यह 58700 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी भी 70 अंकों की तेजी के साथ 17570 पर पहुंच गया है।
आज बैंक और फाइनेंशियल शेयरों पर हल्का दबाव है। शुरूआती कारोबार में दोनों इंडेक्स लाल निशान में रही। वहीं रियल्टी इंडेक्स में भी कमजोरी नजर आ रही है जबकि आईटी इंडेक्स फ्लैट दिख रहा है। इसके उल्ट एफएमसीजी, मेटल और फार्मा इंडेक्स हरे निशान में हैं।
आज बीएसई में शुरूआत में कुल 1,735 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई। इसमें से लगभग 990 शेयर तेजी के साथ खुले और 590 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 158 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले। इसके अलावा आज 54 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं और 10 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं 95 शेयर में आज सुबह से ही अपर सर्किट लगा है और 55 शेयर में लोअर सर्किट लगा है।
टॉप गेनर्स की बात करें तो आज महिन्द्रा का शेयर करीब 19 रुपये की तेजी के साथ 1,255.85 रुपये के स्तर पर खुला। हिन्डाल्को का शेयर करीब 4 रुपये की तेजी के साथ 415.15 रुपये के स्तर पर खुला। वहीं टाइटन कंपनी का शेयर करीब 23 रुपये की तेजी के साथ 2,455.45 रुपये के स्तर पर खुला। टाटा मोटर्स का शेयर करीब 4 रुपये की तेजी के साथ 468.85 रुपये के स्तर पर खुला।
इसके उल्ट आज बीपीसीएल का शेयर करीब 14 रुपये की गिरावट के साथ 322.15 रुपये के स्तर पर खुला। एसबीआई का शेयर करीब 12 रुपये की गिरावट के साथ 518.80 पर खुला और यह आज सेंसेक्स की 30 कंपनियों में सबसे बड़ा लूजर रहा है। इसके अलावा एसबीआई लाइफ का शेयर करीब 15 रुपये की गिरावट के साथ 1,252.00 रुपये के स्तर पर खुला।
आज डॉलर के मुकाबले रुपया फिर से कमजोर हुआ है। विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 22 पैसे की कमजोरी के साथ 79.45 रुपये के स्तर पर खुला। जबकि इससे शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे की मजबूती के साथ 79.23 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।
ये भी पढ़ें : लगातार तीसरी बार रेपो रेट में 0.5 फीसदी का इजाफा, लोन लेने वालों पर अब कितना बढ़ेगा भार
ये भी पढ़ें : दिल्ली में इस दिन नहीं मिलेगी सीएनजी, पहले ही कर लें तैयारी
ये भी पढ़ें : डालर के मुकाबले 3 पैसे मजबूती से खुला रुपया
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: मधुबनी के माल गोदाम रोड स्थित सत्यकाम फाउंडेशन ट्रस्ट…
India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: देहरादून की शांत वादियों में पली-बढ़ी सीमा अग्रवाल उर्फ निक्की दिखने…
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्यप्रदेश के रीवा के क्यूटी फॉल पिकनिक स्पॉट पर…
India News (इंडिया न्यूज), keshav Prasad Maurya: डॉ. बीआर अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह…
Imran Khan: साल 1952 में बने पाकिस्तान आर्मी एक्ट की धारा 59 कहती है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur News: राजस्थान के कोटपुतली से एक बड़ा हादसा सामने आया…