इंडिया न्यूज, Business News (Stock Market Closing 18 July): ग्लोबल लेवल पर मजबूत संकेतों के बीच आज भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 760.37 या 1.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 54,521.15 पर और निफ्टी 229.30 अंकों या 1.43% की तेजी के साथ 16,278.50 पर बंद हुआ है।
आज लगभग सभी सेक्टोरल इंडेक्स आईटी, पीएसयू बैंक, मेटल, पावर इत्यादि में 1-3 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा 3.17 प्रतिशत की तेजी निफ्टी आईटी में रही है। पीएसयू में 2.77 प्रतिशत और मेटल इंडेक्स में 2.49 प्रतिशत की तेजी रही है। इनके अलावा निफ्टी बैंक, इंफ्रा, एनर्जी भी हरे निशान में बंद हुए हैं। हालांकि एफएमसीजी इंडेक्स मामूली गिरावट में बंद हुआ है।
सेंसेक्स के आज 30 में से 22 शेयरों में तेजी आई है जबकि 8 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं। वहीं निफ्टी के 50 में से 42 शेयरों में खरीदारी आई है जबकि 8 शेयर गिरावट में बंद हुए हैं। आज निफ्टी पर टॉप गेनर्स में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, बजाज फिनसर्व और टेक महिंद्रा शामिल रहे हैं। वहीं ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, डॉ रेड्डीज लैबोरेट्रीज, ऌऊऋउ बैंक, एमएंडएम और मारुति सुजुकी टॉप लूजर्स रहे।
बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक अमेरिका में रिटेल सेल्स डाटा अच्छा आया है। इससे दुनिया भर के शेयर बाजारों में पॉजिटिव असर हुआ है। इसी कारण अब फेड द्वारा 75ुस्र२ से ज्यादा की आक्रामक ग्रोथ का अनुमान कम हो गया है। उधर, यूरोप में भी महंगाई को कंट्रोल करने के लिए यूरोपीय सेंट्रल बैंक पहली बार ब्याज दरों को बढ़ाने के लिए तैयार है।
आज एशिया से लेकर यूरोप तक लगभग सभी शेयर बाजारों में तेजी रही है। एशियाई बाजारों में सिर्फ पाकिस्तान का शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ है। वहीं जापान के बाजार आज बंद रहे। इससे पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में भी खरीदारी आई थी। डाओ जोंस में 600 अंकों से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई थी। वहीं कच्चे तेल की कीमतों में 2.5 फीसदी का उछाल आया था।
गौरतलब है कि आज डॉलर के मुकाबले रूपया मजबूती के साथ खुला। विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 9 पैसे की मजबूती के साथ 79.79 रुपये के स्तर पर खुला। इससे थोड़ी राहत मिली। इससे पहले शुक्रवार को पूरे दिन उतार चढ़ाव के बाद रुपया बिना किसी बदलाव के बंद हुआ था। इस साल रुपये में डॉलर के मुकाबले लगभग 7 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। लेकिन विशेषज्ञों के मुताबिक आने वाले कुछ महीनों में स्थानीय मुद्रा में और गिरावट आने की संभावना कम ही है।
ये भी पढ़े : रिकार्ड स्तर से गिरे एटीएफ के दाम, 2.2 प्रतिशत की हुई कटौती
ये भी पढ़े : आशीष चौहान होंगे एनएसई के एमडी और सीईओ, सेबी ने दी मंजूरी
ये भी पढ़ें : सलमान खान को ब्रांड एम्बेस्डर बनाना चाहते थे अशनीर ग्रोवर, पेमैंट कम करने पर मैनेजर ने दिया ये मजेदार जवाब
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
,China:अमेरिकी रक्षा विभाग ने चीन की सैन्य शक्ति पर अपनी वार्षिक रिपोर्ट जारी की है।…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बीती रात, डुमरांव रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा रेल…
वीडियो में कुछ दूरी पर एक स्पीड बोट चक्कर लगाती हुई दिखाई दे रही है।…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार के मौसम में इन दिनों तेजी से बदलाव…
India News (इंडिया न्यूज),J&K:दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में गुरुवार को मुठभेड़ में पांच आतंकवादी…
Today Rashifal of 19 December 2024: 19 दिसंबर 2024 का दिन ज्यादातर राशियों के लिए…