इंडिया न्यूज, Business News (Stock Market Closing 28 July): मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच आज भारतीय भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी रही। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही इंडेक्स डेढ़ फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। सेंसेक्स 1,041.47 अंक या 1.87 प्रतिशत बढ़कर 56,857 पर बंद हुआ है जबकि निफ्टी 287.80 अंक या 1.73% की तेजी के साथ 16,929 पर बंद हुआ है।
दिग्गज शेयर बजाज ट्वींस में जोरदार खरीदारी आई है जिस कारण बाजार को अच्छा सपोर्ट मिला। बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व दोनों में 10 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आई है। इनके अलावा कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में भी अच्छी तेजी आई। हालांकि श्री सीमेंट्स, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, सिप्ला और बजाज आटो में गिरावट रही है।
बाजार में आज चौतरफा हरियाली आई है। निफ्टी पर सभी प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। बैंक, फाइनेंशियल और आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिल रही है। निफ्टी पर तीनों इंडेक्स 1.5 फीसदी से करीब 3 फीसदी तेजी देखने को मिली है। मेटल इंडेक्स में 1.5 फीसदी से ज्यादा और रियल्टी इंडेक्स में 2 फीयदी तेजी रही है। आटो, फार्मा और एफएमसीजी इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए हैं।
वहीं यूएस फेडरल रिजर्व ने बढ़ती महंगाई से निपटने के लिए ब्याज दरों में 75 बेसिस प्वाइट्स का इजाफा कर दिया है। लगातार दूसरी बार फेडरल रिजर्व ने ब्याज बढ़ाने का फैसला लिया है। फेड चेयरमैन जेरोन पॉवेल ने आर्थिक सुस्ती से इनकार किया है। फेडरल रिजर्व के इस फैसले के बाद अमेरिकी बाजारों में भी जोरदार तेजी रही। डॉउ जोन्स 436 अंक और नैस्डैक 470 अंक ऊपर जाकर बंद हुआ। वहीं यूरोपीय मार्केट में भी कल तेजी रही थी। आज अधिकतर एशियाई बाजारों में भी तेजी का माहौल है।
आज कई दिन से चल रही रुपया में कमजोरी भी थमी है। विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे की मजबूती के साथ 79.78 रुपये के स्तर पर खुला। इससे पहले बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे की कमजोरी के साथ 79.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।
ये भी पढ़ें : रुपये में आई 12 पैसे की मजबूती, शुरूआती कारोबार में एक डालर हुआ 79.90 का
ये भी पढ़े : अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गिरे कच्चे तेल के भाव, जानिए देश में आज कितनी है पेट्रोल और डीजल की कीमत
ये भी पढ़े : सोने की कीमतों में गिरावट, चांदी की चमक बढ़ी
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज),CG Korba News: छत्तीसगढ़ के श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने कोरबा जोन…
India News (इंडिया न्यूज), Sushila Meena Viral Cricketer: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के धरियावद के…
PM Modi Leaves Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय कुवैत यात्रा समाप्त हो गई…
Cashews Benefits: आज के समय में लोगों की बदलती लाइफस्टाइल का असर उनके हेल्थ पर…
India News (इंडिया न्यूज),Mayawati On Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी…
India News (इंडिया न्यूज),Govt School Exam Time Table: सरकारी स्कूलों के लिए एनुअल एग्जाम का…