इंडिया न्यूज, Business News (Stock Market Closing 3 August): आज 3 अगस्त को घरेलू शेयर बाजार में भारी वोलिटीलिटी देखने को मिली। बाजार आज फ्लैट खुला था लेकिन शुरूआती आधे घंटे में ही लाल निशान में आ गया। इसके बाद पूरा दिन शेयर बाजार गिरावट में कामकाज करता रहा। लेकिन बाजार बंद होने के आखिरी आधे घंटे में अचानक से खरीदार आ गए।

इनकी बदौलत सेंसेक्स और निफ्टी दोनों प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। सेंसेक्स में 214 अंकों की तेजी रही है और यह 58350.53 के लेवल पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 43 अंकों की बढ़त के साथ 17388 के लेवल पर बंद हुआ है।

सेंसेक्स के 18 और निफ्टी के 25 शेयर बढ़त में बंद

सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं। जबकि 12 में गिरावट रही है। वहीं निफ्टी के 50 में से 25 शेयरों में खरीदारी आई है जबकि 25 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं। निफ्टी पर टेक महिंद्रा, टीसीएस, इंफोसिस, एशियन पेंट्स और टाइटन कंपनी टॉप गेनर्स रहे। जबकि मारुति सुजुकी, सन फार्मा, टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा बैंक और कोल इंडिया टॉप लूजर्स में शामिल रहे।

आईटी इंडेक्स 1.5 फीसदी मजबूत

आज आईटी शेयरों में खरीदारी है। निफ्टी पर आईटी इंडेक्स 1.5 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है। फाइनेंशियल इंडेक्स में करीब 1 फीसदी तेजी रही। इनक अलावा एफएमसीजी इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुआ हैं। वहीं इसके उल्ट बैंक, आटो, फार्मा, मेटल और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं।

एशियाई बाजारों में मिक्स ट्रेंड

आज कारोबार के दौरान एशियाई बाजारों में मिक्स ट्रेंड देखने को मिला है। हालांकि प्रमुख बाजारों में भारत के अलावा खरीदारी आई है। वहीं मंगलवार को यूएस और चीन टेंशन के चलते अमेरिकी बाजार मंगलवार को गिरावट पर बंद हुए। यूएस की हाउस स्पीकर ताइवान दौरे पर हैं, जिससे चीन बुरी तरह से चिढ़ा हुआ है।

Dow Jones में 402 अंकों या करीब 1.23% कमजोरी रही और यह 32,396.17 के लेवल पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स करीब 0.67% टूटकर 4,091.19 के लेवल पर बंद हुआ। इंट्राडे में यह 1 प्रतिशत कमजोर हुआ था। वहीं नैस्डैक करीब 0.16% फिसलकर 12,348.76 के लेवल पर बंद हुआ।

ये भी पढ़े : आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की 3 दिवसीय बैठक आज से, रेपो रेट बढ़ने की संभावना

ये भी पढ़े : दिल्ली में इस दिन नहीं मिलेगी सीएनजी, पहले ही कर लें तैयारी

ये भी पढ़े : डालर के मुकाबले 3 पैसे मजबूती से खुला रुपया

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube