इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Stock Market Closing 5 August): हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार में भारी उथल पुथल रही। कारोबार की शुरूआत अच्छी मजबूती के साथ हुई थी। लेकिन क्लोजिंग बैल बजते बजते बाजार ने अपनी बढ़त कम कर दी। हालांकि आरबीआई मॉनेटरी पॉलिसी के बावजूद बाजार मजबूत होकर बंद हुआ है। आरबीआई ने रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है। इससे पहले जून में रेपो रेट में 50 बेसिस प्वॉइंट और मई में 40 बेसिस प्वॉइंट की बढ़ोतरी की गई थी। वहीं आरबीआई ने देश की GDP ग्रोथ का अनुमान पहले की तरह 7.2 फीसदी पर बरकरार रखा है।
सेंसेक्स में 89 अंकों की तेजी रही है और यह 58,387.93 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 16 अंक बढ़कर 17398 के लेवल पर बंद हुआ। आज इंडिगो के शेयरों में 5 प्रतिशत की तेजी आई है। वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में 2 प्रतिशत तक का उछाल देखा गया। अत: बाजार पिछले दिन लाल निशान पर बंद होने के बाद एक बार फिर हरे निशान पर लौट आया है।
आज सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं जबकि 14 शेयरों में गिरावट रही। वहीं निफ्टी के 50 में से 28 शेयर बढ़त में बंद हुए हैं और 22 शेयर गिरावट में।
आज सीमेंट शेयरों में काफी उछाल देखने को मिला है। इसी के तहत अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर करीब 187 रुपये की तेजी के साथ 6,775.20 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। वहीं श्री सीमेंट का शेयर करीब 550 रुपये की तेजी के साथ 21,237.40 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
उधर, आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 18 रुपये बढ़कर 838.20 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। यूपीएल का शेयर करीब 12 रुपये की तेजी के साथ 743.45 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। भारती एयरटेल के शेयर भी 9 रुपये का उछाल आया और यह 703.65 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
हिन्डाल्को का शेयर करीब 11 रुपये की गिरावट के साथ 410.80 रुपये और ब्रिटानिया का शेयर करीब 87 रुपये की गिरावट के साथ 3,688.10 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। जबकि महिन्द्रा एंड महिन्द्रा का शेयर 26 रुपये टूटा और यह 1,235.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। आयशर मोटर्स का शेयर करीब 56 रुपये की गिरावट के साथ 3,089.60 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। रिलायंस का शेयर करीब 38 रुपये की गिरावट के साथ 2,534.00 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
बाजार में आज आॅटो, मेटल, फार्मा और पीएसयू बैंक के शेयरों में बिकवाली के कारण दबाव रहा है। निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल इंडेक्स, रियल्टी और एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। वहीं इसके उल्ट आटो इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही। मेटल और फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं।
ये भी पढ़ें : लगातार तीसरी बार रेपो रेट में 0.5 फीसदी का इजाफा, लोन लेने वालों पर अब कितना बढ़ेगा भार
ये भी पढ़ें : दिल्ली में इस दिन नहीं मिलेगी सीएनजी, पहले ही कर लें तैयारी
ये भी पढ़ें : 10 रुपए लीटर घट सकते हैं खाद्य तेल के भाव
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News(इंडिया न्यूज)UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हैरान करने वाला मामला सामने…
India News UP(इंडिया न्यूज़), Milkipur by-election: उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर में उपचुनाव का रास्ता साफ…
India News(इंडिया न्यूज)MP News: मध्य प्रदेश में सोमवार को भोपाल के हुजूर विधानसभा से भाजपा…
Mohammad Shami Ex Wife Video Viral: मोहम्मद शमी की पूर्व पत्नी हसीन जहां का एक…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi News: AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार (24 नवंबर)…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Noida School Closed: देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों…