इंडिया न्यूज़, (Stock Market closing Bell) : हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुआ। दिनभर उतार-चढ़ाव पर कारोबार करते हुए शाम के वक्त शानदार क्लोजिंग की है। बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त पर बंद होने पर कामयाब हुई हैं। BSE का सेंसेक्स 246.47 अंक या 0.45 फीसदी तेजी से साथ 54767.62 पर बंद हुआ है। इसी तरह, NSE का निफ्टी 62.05 अंक या 0.38 फीसदी की उछाल के साथ 16340.55 पर बंद हुआ है।

रियल्टी इंडेक्स में देखी सबसे अधिक खरीदारी

शाम के समय कारोबार में सबसे अधिक तेजी रियल्टी इंडेक्स में देखी गई। यह आज 2.25 फीसदी मजबूत हुए हैं। बैंक और आटो इंडेक्स 1-1 फीसदी मजबूत के साथ बंद हुए हैं। इसके अलावा फाइनेंशियल, आईटी, मेटल और एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं, जबकि फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। हैवीवेट शेयरों में भी आज खरीदारी का माहौल रहा है। आज के टॉप गेनर्स में AXISBANK, INDUSINDBK, M&M, TATASTEEL, ULTRACEMCO, BAJAJFINSV, SBIN और BHARTIARTL शामिल हैं।

सेंसेक्स 20 शेयर हरे निशान पर बंद

क्लोजिंग के समय सेंसेक्स के 30 शेयर में से 20 शेयर हरे निशान पर बंद हुए हैं। शेष 10 शेयर नीचे आए हैं। BSE पर मंगलवार को 3,454 शेयरों में कारोबार हुआ। इसमें 2,033 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। 1,277 शेयरों में गिरावट दर्ज की हुई। वहीं, 144 स्टॉक शेयर में कोई परिवर्तन देखने नहीं मिला।

एशियाई बाजारों में बिकवाली

मंगलवार को प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली। SGX Nifty में 0.73 फीसदी कमजोर रहे। निक्केई 225 में 0.67 फीसदी की बढ़त रही तो वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.15 फीसदी और हैंगसेंग में 0.93 फीसदी तक नीचे गिरे। ताइवान वेटेड 0.39 फीसदी टूट गया है तो कोस्पी में भी 0.29 फीसदी गिरावट रही। वहीं, शंघाई कंपोजिट ने फ्लैट पर कारोबार किया।

अमेरिकी बाजारों में गिरावट पर बंद

गिरावट का सिलसिला अमेरिकी बाजार में भी जारी रहा। सोमवार को Dow Jones 216 अंक की कमजोरी देखने को मिली और यह 31,072.61 पर बंद हुआ। S&P में 0.84 फीसदी गिरावट के साथ 3,830.85 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि Nasdaq 0.81 फीसदी नीचे जाकर 11,360.05 पर कारोबार खत्म किया है।

कल यह था कारोबार का हाल

बीते कारोबारी सत्र में बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे। सोमवार को BSE का 760 अंक तेजी के साथ 54521 के लेवल पर बंद हुआ था। इसी तरह, NSE का निफ्टी 229 अंक बढ़कर 16279 पर बंद हुआ था।

ये भी पढ़े : 80.05 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, जाने क्या होगा असर