इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Stock Market News):
शेयर बाजार में कई दिन से जारी रुकावट थमने का नाम नहीं ले रही है। आज हफ्ते के तीसरे दिन भी सेंसेक्स और और निफ्टी लाल निशान में बंद हुए है। अमेरिका में फेड की मीटिंग होनी है, जिसमें रेट हाइक की आशंका है। इससे पहले ही आज शेयर बाजार की शुरूआत फ्लैट हुई थी। लेकिन हैवीवेट शेयरों में बिकवाली से बाजार पर फिर से दबाव बढ़ गया।

सेंसेक्स 152.18 अंकों की गिरावट के साथ 52,541.39 पर जबकि निफ्टी 39.95 प्वाइंट नीचे 15,692.15 पर बंद हुआ है। इससे पहले सेंसेक्स आज सुबह 43 की गिरावट के साथ 52,650.41 पर और निफ्टी 2 अंक नीचे 15,729.25 पर खुला था।

निफ्टी पर सभी इंडेक्स लाल निशान में बंद

कारोबार के दौरान आज एफएमसीजी, आईटी, मेटल और रियल्टी शेयरों में कमजोरी रही। सबसे ज्यादा गिरावट मेटल और रियल्टी शेयरों में रही है। एक बार फिर से निफ्टी पर सभी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। हालांकि बैंक, फाइनेंशियल, फार्मा और आटो इंडेक्स बढ़त में बंद हुए हैं। आटो इंडेक्स में 1 फीसदी के करीब तेजी रही है।

सेंसेक्स के 16 और निफ्टी के 26 शेयर गिरावट में बंद

सेंसेक्स के आज 30 में से 16 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं जबकि 14 बढ़त में रहे। वहीं निफ्टी के 50 में से 26 शेयर गिरावट में जबकि 24 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं। आज के टॉप लूजर्स में NTPC, INFY, RIL, HUL, Wipro और  TECHM शामिल हैं। टॉप गेनर्स में BAJAJFINSV, BAJFINANCE, TATASTEEL, LT और SBI शामिल हैं।

बीते दिन भी गिरावट में बंद हुआ था शेयर बाजार

गौरतलब है कि बीते कारोबारी सत्र में दिनभर के कारोबार के बाद अंत में दोनों इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए थे। सेंसेक्स 153 अंक टूटकर 52,694 के स्तर पर, जबकि एनएसई का निफ्टी 64 अंक फिसलकर 15,732 के स्तर पर बंद हुआ था।

वैश्विक लेवल की बात करें तो मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में थोड़ा दबाव देखने को मिला। यूएस फेड की ओर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका है। वहीं 10 साल के बॉन्ड यील्ड में तेजी और महंगाई बढ़ने से इकोनॉमिक ग्रोथ सुस्त रहने का अनुमान के चलते बाजार में निवेशक थोड़े सतर्क हैं। इधर, प्रमुख एशियाई बाजारों में आज मिला जुला असर देखने को मिल रहा है। ब्रेंट क्रूड आयल इंटरनेशनल मार्केट में 122 डॉलर प्रति बैरल पर है। जबकि अमेरिकी क्रूड आयॅल 119 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है।

एलआईसी के शेयर में आई तेजी

आज सबुह एलआईसी के शेयरों में 5 प्रतिशत की तेजी देखी गई। इंट्रा डे में एलआईसी के शेयर ने आज 709.70 रुपए का उच्चतम स्तर टच किया है। जबकि बीते दिन यह 674.30 पर बंद हुआ था। हालांकि बाजार की गिरावट के साथ इस शेयर में भी बिकवाली आ गई और यह 2.35 प्रतिशत की तेजी के साथ 690.15 पर बंद हुआ है। एलआईसी के शेयरों आए इस एकाएक उछाल के बाद निवेशकों में फिर से आशा की किरण जागी है। एक महीने में एलआईसी का शेयर 25 प्रतिशत से ज्यादा टूटा चुका है।

ये भी पढ़ें : क्रिप्टो बाजार धड़ाम, बिटकाइन समेत इन क्रिप्टोकरंसी में आई गिरावट

ये भी पढ़े : फेड के फैसलों से पहले निवेशक सतर्क, सेंसेक्स में मामूली गिरावट

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : फिर से बढ़ सकते हैं पेट्रोल ओर डीजल के भाव, ये रही बड़ी वजह

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube