इंडिया न्यूज, Stock Market Update Today: हफ्ते के दूसरे दिन आज मंगलवार को शेयर बाजार की अच्छी शानदार शुरुआत हुई। बाजार में चारो तरफ खरीदारी का माहौल है,जिसके चलते दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं।

इससे पहले बीते कारोबारी सत्र सोमवार को बाजार में मिला-जुला रिएक्शन देखने को मिला। आज के ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स 405.99 अंक या 0.79 फीसदी की उछाल के साथ 52003.83 पर खुला। वहीं, निफ्टी 117.30 अंक या 0.76 फीसदी की तेजी देखने को मिली और ये इंडेक्स 15467.50 के लेवल पर खुला।

फ़िलहाल इतने पर कारोबार कर रही मार्केट

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 1,030.11 पॉइंट की बढ़त लेकर 52,627.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा और इसी के साथ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी 50 320.00 पॉइंट की बढ़त लेकर 15,670.00 स्तर पर कारोबार कर रहा है।

रियल्टी व मेटल इंडेक्स सबसे ज्यादा मजबूत

आज कारोबार में रियल्टी व मेटल इंडेक्स सबसे ज्यादा तेजी देखी है। यह दोनों 1.5 फीसदी मजबूत हुए हैं। आटो और आईटी इंडेक्स 1-1 फीसदी मजबूत हुई हैं। वहीं, बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में आधे फीसदी से ज्यादा तेजी देखी गई है। बाजार में अन्य प्रमुख इंडेक्स भी बढ़त पर कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं। हैवीवेट शेयरों में भी खरीदारी का माहौल बना हुआ है।

796 शेयरों खरीदारी जारी

आज सुबह सेंसेक्स 30 शेयर में से 28 शेयर हरे निशान हैं,जबकि 2 गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं। आज 796 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है तो 455 शेयरों में बिकवाली का माहौल है और 82 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिल रहा है।

टॉप गेनर्स वाली कंपनियां

सुबह सेशन में बाजार में टॉप गेनर्स की लिस्ट में TITAN, TATASTEEL, DRREDDY, INFY, NTPC, SBIN और M&M की कंपनियों के शेयर शामिल हैं,जबकि Ultratech Cement, Hindustan Uniliver व Asian Paints की कंपनियों के शेयर में गिरावट रही है।

FII और DII डाटा

20 जून के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बाजार से 1217.12 करोड़ रुपये की निकासी की है। जबकि इस अवधि डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने बाजार में 2093.39 करोड़ का निवेश किया है।