इंडिया न्यूज, Business News (Stock Market Update 14 July): ग्लोबल बाजारों में मंदी के संकेतों के बीच आज भारतीय शेयर बाजार में हरे निशान में कारोबार कर रहा है। साप्ताहिक एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत हुए हैं। सेंसेक्स में 150 अंकों से ज्यादा का उछाल आया है जबकि निफ्टी भी एक बार फिर से 16000 के पार निकल गया है। फिलहाल सेंसेक्स 200 अंकों की तेजी के साथ 53710 पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 60 अंक ऊपर 16030 पर है।
कारोबार के दौरान आज इंडेक्स में मिक्स्ड ट्रेंड है। बैंक शेयरों में बिकवाली है। निफ्टी पर पीएसयू बैंक इंडेक्स में करीब 1 फीसदी गिरावट है। निफ्टी बैंक भी गिरावट में है। वहीं आईटी, फाइनेंशियल, मेटल और रियल्टी इंडेक्स फ्लैट दिख रहे है जबकि आटो, एफएमसीजी और फामाग् इंडेक्स हरे निशान में हैं। सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयर हरे निशान में हैं।
ग्लोबल लेवल की बात करें तो बीते दिन अमेरिकी बाजार गिरावट में बंद हुए थे। अमेरिकी बाजारों में जून का महंगाई आंकड़ा आने के बाद भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। यहां महंगाई ने 41 साल का रिकार्ड तोड़ा है। इसके बाद डाओ जोंस 450 अंक की रेंज के ट्रेड के बीच 200 अंक गिरावट में बंद हुआ तो नैस्डेक में भी हल्की गिरावट देखने को मिली है। इसके अलावा यूरोप के बाजारों में 1 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिल रही है जबकि एशियाई बाजारों में मिला जुला ट्रेंड है।
गौरतलब है कि बीते दिन शेयर बाजार शुरूआती तेजी के बाद गिरावट में बंद हुआ था। सेंसेक्स 372.46 अंक या 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 53,514.15 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी भी 91.65 अंक यानी 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 15,966.65 पर बंद हुआ था।
उधर, डेल्टा एयरलाइन के नतीजों ने निवेशकों को मायूस किया है। डेल्टा एयरलाइन के नतीजे आने के बाद शेयर में 8 फीसदी की गिरावट आ गई। आज जेपी मॉर्गन और मॉर्गन स्टैनली के नतीजे आने वाले हैं।
आज एक बार फिर से रुपया में डॉलर के मुकाबले कमजोरी आई है। रुपया आज डॉलर के मुकाबले 9 पैसे की कमजोरी के साथ 79.72 रुपये के स्तर पर खुला। इससे पहले बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे की कमजोरी के साथ 79.63 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
ये भी पढ़े : माइक्रोसॉफ्ट ने की कर्मचारियों की छंटनी, बताया ये कारण
ये भी पढ़े : टीसीएस के शेयरों में 5 फीसदी की गिरावट, जानिए वजह
ये भी पढ़ें : केवाईसी नियमों का पालन नहीं कर रहे ये बैंक, आरबीआई ने ठोका जुर्माना
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज),MP News: मध्यप्रदेश के जबलपुर में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की…
Vegetable Insects: न्यूरोसिस्टी सारकोसिस (NCC) एक न्यूरोलॉजिकल समस्या है, जो मस्तिष्क में सूक्ष्म कीड़ों और…
Abhijeet Bhattacharya On Mahatma Gandhi: अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा है कि, महात्मा गांधी भारत के…
India News (इंडिया न्यूज),Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन…
Accused bride: दुल्हन ने पहले दूल्हे से शादी की और फिर सुहागरात पर दूल्हे को…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुहिम ‘वोकल फॉर लोकल’ से…