इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में उतार चढ़ाव जारी है। US Fed द्वारा ब्याज दरों पर फैसला लिए जाने से पहले बाजार में निवेशक सतर्क हैं। इसी कारण सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली गिरावट है। सेंसेक्स 30 अंकों की गिरावट के साथ 52660 पर और निफ्टी 15 अंक नीचे 15720 के आसपास कारोबार कर रहा है।
इससे पहले सेंसेक्स आज 42 अंकों की गिरावट के साथ 52,650 पर और निफ्टी 2 नीचे 15,729 पर खुला था। सेंसेक्स में HDFC, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारतीय एयरटेल और रिलायंस के शेयर में गिरावट है। आज LIC का शेयर 4 प्रतिशत की बढ़त के साथ 702 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
हालांकि आज बैंक, फाइनेंशियल और आईटी इंडेक्स हरे निशान में दिख रहे हैं। इनके अलावा आटो, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स में भी बढ़त है। दिग्गज शेयरों में मिलाजुला असर है। सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयर लाल निशान में और 15 हरे निशान में हैं।
वैश्विक लेवल की बात करें तो मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में थोड़ा दबाव देखने को मिला। यूएस फेड की ओर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका है। वहीं 10 साल के बॉन्ड यील्ड में तेजी और महंगाई बढ़ने से इकोनॉमिक ग्रोथ सुस्त रहने का अनुमान के चलते बाजार में निवेशक थोड़े सतर्क हैं।
इधर, प्रमुख एशियाई बाजारों में आज मिला जुला असर देखने को मिल रहा है। ब्रेंट क्रूड आयल इंटरनेशनल मार्केट में 122 डॉलर प्रति बैरल पर है। जबकि अमेरिकी क्रूड आयॅल 119 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है।
ये भी पढ़ें : क्रिप्टो बाजार धड़ाम, बिटकाइन समेत इन क्रिप्टोकरंसी में आई गिरावट
ये भी पढ़े : 2 हफ्तों की तेजी के बाद 30.06 करोड़ डॉलर घटा देश का विदेशी मुद्रा भंडार
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : फिर से बढ़ सकते हैं पेट्रोल ओर डीजल के भाव, ये रही बड़ी वजह
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube