इंडिया न्यूज, Business News (Stock Market Update 27 June):
मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार भी तेजी के साथ खुले। हफ्ते के पहले ही कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार ने दमदार शुरूआत की। सेंसेक्स और निफ्टी में 1.50 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है। शुरूआती कारोबार में ही सेंसेक्स में 700 अंकों से ज्यादा की तेजी आ गई जबकि निफ्टी भी 15900 के पार निकल गया। फिलहाल सेंसेक्स में 525 अंकों की बढ़त है और यह 53,250 के लेवल पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 160 अंक बढ़कर 15860 के लेवल पर है।

कारोबार के दौरान आज बाजार में चौतरफा तेजी देखने को मिल रही है। आज बैंक, फाइनेंशियल और आईटी शेयरों में जमकर खरीदारी है। सबसे ज्यादा 2.25 प्रतिशत की तेजी निफ्टी पर मेटल इंडेक्स में आई है। वहीं निफ्टी आईटी इंडेक्स भी लगभग 2 प्रतिशत तक उछला है।

इनके अलावा बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में भी 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। आटो, फार्मा, एफएमसीजी सहित अन्य इंडेक्स भी हरे निशान में हैं। हैवीवेट शेयरों में खरीदारी है. सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयर हरे निशान में हैं। आज के टॉप गेनर्स में हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील, यूपीएल और ओएनजीसी शामिल हैं।

जोमेटो ने ब्लिंक कॉमर्स के शेयरों के अधिग्रहण को दी मंजूरी

फूड-डिलीवरी कंपनी जोमेटो ने क्विक कॉमर्स कंपनी ब्लिंक कॉमर्स के 33,018 इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। यह जानकारी कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी है। कंपनी ने बताया कि यह 4,447.48 करोड़ रुपये में एक आल-स्टॉक डील है। यह अधिग्रहण 13,46,986.01 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर है।

ये भी पढ़ें : जुलाई में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, देख लीजिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट

ये भी पढ़े : हफ्ते में सोने का दाम गिरकर आया 51 हजार के नीचे, जानिए चांदी कितनी सस्ती हुई

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : आरबीआई ने इंडियन ओवरसीज बैंक पर लगाया 57.5 लाख का जुर्माना

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube