इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन पॉजीविट ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार की भी अच्छी शुरूआत हुई है। सेंसेक्स आज 427 अंकों की तेजी के साथ 56,245 पर और निफ्टी 143 अंक ऊपर 16,771.45 पर खुला। खुलते साथ ही बाजार में तेजी आ गई। आज बाजार में चौतरफा हरियाली है। फिलहाल सेंसेक्स 500 अंक ऊपर 56300 पर और निफ्टी 115 अंकों की तेजी के साथ 16745 के आसपास कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में रिलायंस इंफोसिस, टेक महिंद्रा, HCL टेक और विप्रो में तेजी है।
आज बैंक और आईटी शेयरों में अच्छी खरीदारी देखी जा रही है। निफ्टी पर आईटी इंडेक्स 1 फीसदी मजबूत हुआ है। वहीं बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में भी लगभग 1 फीसदी की तेजी है। इससे बाजार को अच्छा सपोर्ट मिल रहा है। गौरतलब है कि इससे पहले बीते कारोबारी सत्र में बीएसई का सेंसेक्स 437 अंक उछलकर 55,818 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 105 अंक चढ़कर 16,628 के स्तर पर बंद हुआ था।
केमिकल बनाने वाली दिग्गज कंपनी एथर इंडस्ट्रीज की आज शेयर बाजार में अच्छी लिस्टिंग हुई है। कंपनी के शेयरों ने लिस्ट होते ही निवेशकों को 10 प्रतिशत का मुनाफा दे दिया। दरअसल, आईपीओ के तहत शेयर की कीमत 642 रुपये थी जबकि यह बीएसई पर 706 रुपये पर लिस्ट हुआ। निवेशकों को लिस्टिंग के दौरान ही 64 रुपये प्रति शेयर का अच्छा रिटर्न मिला है। कंपनी ने आईपीओ के जरिए 808 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई थी। इस आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था।
ये भी पढ़ें : मई में 10 लाख करोड़ के पार हुआ यूपीआई से लेनदेन, जानिए पिछले महीने और साल से कितना अधिक है
ये भी पढ़ें : 1 जून से गैस सिलेंडर समेत बदल रहे कई ऐसे नियम, जिनका सीधा असर पड़ेगा आपकी जेब पर
ये भी पढ़ें : सोने चांदी की कीमतों में आज कितना हुआ बदलाव
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Weather: दिल्ली में बारिश से मौसम में बदलाव हुआ है। साथ…
India News (इंडिया न्यूज),Kidney Health:अगर बीमारी या चोट की वजह से आपकी किडनी कमज़ोर हो…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Weather: राजस्थान में भी मौसम के मिजाज लगातार बदल रहे हैं…
India News (इंडिया न्यूज),PM Narendra Modi Wishes ‘Merry Christmas’ to Citizens:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार,…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Weather: उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा…
India News (इंडिया न्यूज), Upendra Kushwaha: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब भीमराव…