इंडिया न्यूज, Stock Market Update : हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन से शुरू हुआ घरेलू शेयर बाजार में बढ़त का सिलसिलि दूसरे दिन भी जारी रहा है। ट्रेडिंग सेशन में दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर खुले हैं।
वहीं बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 513.97 अंक उछाल के साथ 513.97 के लेवल पर कारोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 151.90 अंक की तेजी के साथ 15,987.25 पर कारोबार कर रहा है ।
फाइनेंशियल इंडेक्स सबसे मजबूत
आज के कारोबार में हर तरफ खरीदारी का माहौल बना हुआ है। कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स सबसे मजबूत बने हुए हैं। यह दोनों इंडेक्स आधे फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। आटो और आईटी इंडेक्स भी मजबूत दिख रहे हैं। इसके अलावा मेटल, फार्मा, एफएमसीजी और रियल्टी समेत अन्य इंडेक्स भी हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं। वहीं, बाजार के हैवीवेट शेयर भी अच्छा कारोबार कर रहे हैं।
सेंसेक्स के 27 शेयर बढ़त में
सुबह के समय सेंसेक्स के 30 शेयर में से 27 शेयर हरे निशान पर बने हुए हैं। शेष शेयर लाल निशान पर हैं। आज सुबह के समय बाजार में 1263 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है और 331 शेयरों में बिकवाली का दौर देखने को मिल रहा है। इसके अलावा 80 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
टॉप गेनर्स
इस समय बढ़त पर कारोबार करने वाली कंपनियां TECHM, TATASTEEL, NTPC, KOTAKBANK, ICICIBANK, SBIN और TCS हैं। जबकि Britannia, Asian Paints, ITC, Bajaj Auto और Divis Lab की कंपनियां नीचे कारोबार कर रही हैं यानी गिरावट इनके शेयरों में गिरावट है।
FII और DII डाटा
सोमवार को विदेशी निवेशकों ने बाजार से 2,149.56 करोड़ रुपये की निकासी की। इसके अलावा घरेलू निवेशकों (DIIs) ने बाजार में इस अवधि में 1,688.39 करोड़ रुपये निवेश किए।
ये भी पढ़े : देश के हर हिस्से में जल्द सक्रिय होगा मानसून, पंजाब में 6 तक भारी बारिश
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube