इंडिया न्यूज, Business News (Stock Market Update 8 July): हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार की भी अच्छी शुरूआत हुई है। कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 285 अंकों की तेजी के साथ 54465 पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 80 अंकों की बढ़त के साथ 16212 पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में आज लगभग सभी इंडेक्स में खरीदारी है। निफ्टी पर इंफ्रा इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की मजबूती नजर आ रही है। वहीं बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स आधे फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए हैं। आईटी, फार्मा, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में दिख रहे हैं। हालाकि मेटल शेयरों पर आज थोड़ा दबाव है।
सेंसेक्स 30 के 21 शेयर हरे निशान में दिख रहे हैं। वहीं निफ्टी के 50 में से 39 शेयर हरे निशान में हैं। आज के टॉप गेनर्स में LT, M&M, NTPC, AXIS BANK, ICICI BANK और INFY शामिल हैं।
शुरूआती कारोबार के दौरान आज कुल 2,704 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई। इसमें से 1,875 शेयर तेजी के साथ और 728 गिरावट के साथ खुले। जबकि 101 कंपनियों के शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। 123 शेयर में आज सुबह से ही अपर सर्किट लगा है और 49 शेयर में लोअर सर्किट लगा है। इसके अलावा आज 52 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं और 10 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं।
आज विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोरी के साथ खुला। डॉलर के मुकाबले रुपया में 6 पैसे की कमजोरी आई और यह 79.24 रुपये के स्तर पर खुला। इससे पहले वीरवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे की मजबूती के साथ 79.17 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।
ये भी पढ़ें : डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे मजबूती के साथ खुला
ये भी पढ़े : जनता पर महंगाई की मार, घरेलू गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा, जानिए अब कितना हो गया दाम
ये भी पढ़ें : गेहूं के बाद आटे के निर्यात पर भी सरकार सख्त, इस तारीख से लगेगी रोक
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज),J&K:अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर…
Maternity Leave Given To Male Teacher: बिहार के वैशाली जिले से एक अजीब और अनोखा…
India News (इंडिया न्यूज)UP News: उत्तर प्रदेश में बूंदाबांदी के साथ मौसम ने करवट ली…
India News (इंडिया न्यूज), Kanpur: कानपुर नगर निगम के सदन की बैठक गुरुवार को शुरू…
MP News: सीधी जिले के चुरहट निवासी जितेंद्र सिंह गहरवार की सड़क दुर्घटना में मौत…
India News (इंडिया न्यूज),Lok Sabha: आवास और शहरी मामलों पर स्थायी समिति ने 10 दिसंबर…