इंडिया न्यूज़, Stock Market Update : लगातार दो कारोबारी सप्ताह में शेयर बाजार में अच्छा माहौल देखने को मिला है। बेहतर वैश्विक संकेतों के बीच हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को घरेलू बाजार उछाल पर खुला है। कारोबार में दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बने हुए हैं। BSEN का Sensex पर सुबह 9:17 बजे 297.68 अंक या 0.50 फीसदी के उछाल के साथ 60,412.81 खुला है। वहीं, NSE का निफ्टी 100.75 अंक या 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 18,037.10 पर खुला।
फ़िलहाल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 352 पॉइंट बढ़कर 60,467 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं इसी के साथ 80 पॉइंट बढ़कर 18,016 स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज सबसे अधिक तेजी Bajaj Finserv में देखने को मिल रही है और यह 3.52 फीसदी मजबूत हुआ है।
बाजार में हर तरफ बिक्री का माहौल है। इस वजह से बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो और आईटी इंडेक्सों में अच्छी खरीदारी हो रही है। यह तीनों आधे फीसदी मजबूत हुए हैं। मेटल, फार्मा और अन्य इंडेक्स भी हरे निशान में हैं। वहीं, हैवीवेट शेयर भी अच्छा कारोबार कर रहे हैं।
सेंसेक्स 30 के सभी 30 शेयर हरे निशान में हैं। आज के टॉप गेनर्स में BAJAJFINSV, BAJFINANCE, SBIN, TITAN, HDFCBANK, NTPC, WIPRO, INFY शामिल हैं। टॉप लूजर्स की लिस्ट में Cipla, Divis Lab, Sun Pharma, Maruti, HCL Tech, और एशियन पेंट्स शामिल हैं।
वहीं, आज घरेलू बाजार शेयर बाजार के साथ साथ प्रमुख एशियाई बाजारों में भी तेजी आई है। एशिया के सारे शेयर बाजार बढ़त पर बने हुए हैं। उधर, सोमवार को अमेरिका बाजार उछाल पर बंद हुआ है।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इंवेस्टमेंट स्ट्रेटेजिस्ट वीके विजयकुमार ने कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशकों के ट्रेंड में अचानक बदलाव आया है,जिसकी वजह से घरेलू शेयर बाजार में मौजूदा दौर में तेजी देखने को मिल रही है।
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan News: सुप्रीम कोर्ट ने 2008 जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट के आरोपी…
Saphala Ekadashi 2024: इस तारीख को आखिरी बार कृपा बरसाएंगी मां लक्ष्मी, इस दिन कर…
Israel-Turkey War Possible Cause Of Syria: सीरिया में बशर अल-असद के शासन के अंत के…
India News (इंडिया न्यूज)Prostitution in Hotel: राजस्थान के बूंदी जिले में नेशनल हाईवे पर स्थित…
Mahabharata Story: महाभारत की कहानियां हम बचपन से सुनते आ रहे हैं। दुर्योधन अहंकारी और…
India News (इंडिया न्यूज)UP News: चंदौली जिले के सकलडीहा थाना क्षेत्र के बहरवानी गांव निवासी…