इंडिया न्यूज़, Stock Market Update : उतार चढ़ाव के बीच आज मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी आई है। बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी सुबह के कारोबार के समय बढ़त में है । बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 335 अंक उछाल लेते हुए 59,797.71 पर खुला है। इसी तरह NSE का निफ्टी 77 अंक बढ़कर 1775 पर खुला है। वहीं, अब फिलहाल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 416.09 अंक बढ़कर 59,878.87 के स्तर पर कारोबार कर रहा हैं। इसी के नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी 120.55 अंक बढ़कर 17,818.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

अधिकांश इंडेक्सों में दिख रही बढ़त

आज कारोबार में अधिकांश शेयरों में खरीदारी का माहौल है। बैंक, आटो और फाइनेंशियल इंडेक्स बढ़त पर हैं। इसमें सबसे अधिक 1 फीसदी मजबूती आटो इंडेक्स में बनी हुई है। रियल्टी और एफएमसीजी इंडेक्स में भी करीब 1 फीसदी तेजी है। आईटी और फार्मा इंडेक्स भी हरे निशान में हैं,जबकि मेटल इंडेक्स लाल निशान में हैं। वहीं, बाजार के हैवीवेट शेयरों में भी खरीदारी का माहौल है।

सेंसेक्स के 24 शेयर हरे निशान पर

सुबह के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयर में से 24 शेयर हरे निशान पर बने हुए हैं,जबकि 6 शेयरों में गिरावट बनी हुई है। टॉप गेनर्स में M&M, Hero Motocorp, Asian Paints, ICICI Bank, Nestle India व Axis Bank शामिल हैं। वहीं, टॉप लूजर्स में Grasim, Apollo Hospital, Hindalco, Titan, JSW Steel, Tata Steel और Divis Lab बने हुए हैं।

अमेरिकी बाजार मजूबती पर बंद

एक तरफ जहां भारतीय शेयर बाजार में तेजी का माहौल है तो वहीं दूसरी तरफ प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड रिएक्शन देखने को मिल रहा है। उधर सोमवार को अमेरिकी बाजारों में मजबूती रही है। Dow Jones 151 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ है। S&P 500 इंडेक्स 0.4 फीसदी की तेजी पर बंद हुआ है। Nasdaq 0.62 फीसदी की बढ़त पर बंद हुआ है।