इंडिया न्यूज़, Business News : साउथ इंडिया के सबसे पुराने बैंकों में से एक तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक (Tamilnad Mercantile Bank) के शेयर गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में लिस्ट हुए। जैसा अनुमान था वैसी टीएमबी के शेयरों की लिस्टिंग नहीं हुई। इसकी आज लिस्टिंग कमजोर रही है। बीएसई पर टीएमबी का शेयर 1 फीसदी छूट के साथ 510 रुपये पर लिस्ट हुआ तो वहीं, एनएसई पर इसका शेयर 495 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो निर्गम मूल्य से 2.94 फीसदी कम है। IPO के तहत अपर प्राइस बैंड 525 रुपये था।
इस कमजोर लिस्टिंग पर निवेशकों को हर शेयर पर 15 रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है। हालांकि बैंक के आईपीओ को बाजार से अच्छा रिस्पांस मिला था। यह कुल कुल 2.86 गुना सब्सक्राइब हुआ था। अब ऐसे में निवेशकों के मन में सवाल उठ रहा है कि वोलेटाइल मार्केट में शेयर की लिस्टिंग के बाद क्या करें? शेयरों के वैल्यू बढ़ने का इंजतार करें या फिर इस घाटे में बेचे दें। जानिए क्या कह रहे हैं बाजार विशेषज्ञ ?
बैंक का आईपीओ 5 सिसंबर को निवेश के लिए खुला था। दो तक कारोबार निवेश मिलने के बाद 7 सितंबर को बंद हुआ था। बैंक के आईपीओ को कुल 2.86 गुना सब्सक्रिप्सन मिला। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स से 1.62 गुना भरा, जोकि आईपीओ में 75 फीसदी हिस्सा रिजर्व था। नॉन इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स से 2.94 गुना और रिटेल निवेशक से 6.48 गुना भरा था।
बैंक ने इस आईपीओ के तहत 1,58,27,495 नये इक्विटी शेयर जारी किए थे। इसमें शेयरधारकों के 12,505 इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव शामिल था। आईपीओ प्राइस बैंड 500-525 रुपये प्रति शेयर तय किया था। वहीं, शेयर ऑट साइज 28 शेयरों का तक किया गया है।
ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी ने Tamilnad Mercantile Bank के शेयरों को लंबी अवधि के निवेशकों को ही सब्सक्राइब करने की सलाह दी थी। ब्रोकरेज का कहना है कि यह सबसे पुराने निजी बैंकों में शामिल हैं और इसके करीब 80 फीसदी कस्टमर ऐसे हैं जो बैंक के साथ 5 साल या ज्यादा समय से जुड़े हैं। इश्यू प्राइस पियर्स की तुलना में कुछ महंगा दिख रहा है।
ये भी पढ़ें : विदेशी मुद्रा भंडार में फिर आई कमी, 2 साल के निचले स्तर पर पहुंचा
ये भी पढ़ें : 22 सितम्बर से बंद हो जाएगा ये बैंक, फटाफट निकाल लें अपनी रकम
ये भी पढ़ें : आफर लेटर लेने के बाद ज्वाइनिंग से किया मना, इस कंपनी के को-फाउंडर को आया गुस्सा
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Today Rashifal of 19 January 2025: जानें आज का राशिफल
India News(इंडिया न्यूज) MP News: जनवरी की सर्द रात ग्वालियर ठंड की चादर ओढ़े हुए…
India News(इंडिया न्यूज) About hill herbs , latest news of Bageshwar , herbs of Munsiyari…
India News(इंडिया न्यूज) Saurabh Sharma Case Update: पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा के अनुकंपा नियुक्ति…
India News(इंडिया न्यूज) Civil Bar Association Election: सिविल बार एसोसिएशन चंदौली के 2025 के चुनाव…
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के दूसरे संस्करण में प्रमुख वाहन निर्माताओं ने भारत मंडपम,…