इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
टाटा मोटर्स मौजूदा वित्त वर्ष में अपनी शोध एवं विकास (आरएंडडी) क्षमताओं को और मजबूत करेगी। इसके लिए कंपनी मौजूदा कर्मचारियों के कौशल विकास के साथ ही नई भर्तियों पर भी जोर देगी। यह जानकारी कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) सेगमेंट सहित विभिन्न व्यावसायिक कार्यक्षेत्रों में दक्षता बढ़ाना चाहती है। इसी उद्देश्य के साथ कंचनी चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ रही है। टाटा मोटर्स ईवी सेगमेंट में बैटरी पैक और वाहन के रंगरूप को लेकर अपनी विशेषज्ञता बढ़ाने पर विचार कर रही है।
ये भी पढ़े : मई 2022 में टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की सूची
टाटा मोटर्स के अध्यक्ष शैलेश चंद्रा ने विश्लेषकों के साथ बातचीत में कहा कि इस साल खासतौर से आरएंडडी में जोरदार भर्ती करने जा रहे हैं लेकिन इसके साथ ही एक अन्य क्षेत्र है, जहां हम बहुत गहराई से काम कर रहे हैं और वह है आरएंडडी के वर्तमान इंजीनियरों का कौशल विकास।
शैलेश चंद्रा ने कहा कि कंपनी बेहद गंभीरता के साथ अपने आरएंडडी आधार का विस्तार करने की योजना बना रही है। क्षमताओं को बढ़ाने के लिए जेएलआर सहित अन्य समूह संस्थाओं के साथ सहयोग बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जेएलआर सहित विभिन्न टाटा कंपनियों के साथ कई तरह की डील्स होंगी। इसलिए क्षमताएं केवल टाटा मोटर्स के भीतर ही सीमित नहीं होंगी, बल्कि जेएलआर सहित दूसरी टाटा कंपनियों के साथ तालमेल के अवसरों पर भी विचार किया जाएगा। जैसे सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में बहुत अधिक क्षमता है।
गौरतलब है कि स्वदेशी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने मई 2022 में 43,341 यूनिट यात्री वाहनों की बिक्री की है जो कंपनी की अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री है। इसी के साथ टाटा मोटर्स ने अपनी अब तक की सबसे अधिक मासिक इलेक्ट्रिक वाहन भी बेचे हैं।
मई 2022 में, टाटा मोटर्स ने भारत में 3,454 इलेक्ट्रिक वाहन सेल किए जोकि पिछले साल के मुकाबले 626 प्रतिशत ज्यादा है। 2021 में इसी महीने कार टाटा मोटर्स ने केवल 476 यूनिट की बिक्री की थी। इस बिक्री को जून 2022 में और बेहतर बनाने के लिए टाटा मोटर्स अपनी कारों पर आकर्षक आॅफर्स दे रही है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : कोयला उत्पादन में देरी, सरकार ने इन कंपनियों को जारी किए नोटिस
ये भी पढ़ें : सेंसेक्स की टॉप 10 में से 4 कंपनियों की बाजार पूंजीकरण में 2.31 लाख करोड़ का उछाल, सबसे ज्यादा मुनाफा रिलायंस को
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज़),Lucknow Mass murder: लखनऊ सामूहिक हत्याकांड में शामिल आरोपी पिता बदरुद्दीन अभी…
India News (इंडिया न्यूज), BPSC Re-Exam: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित 70वीं पीटी…
First Diabetes Biobank: भारत में डायबिटीज के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक…
India News (इंडिया न्यूज), Chitrakoot News: मध्य प्रदेश के चित्रकूट में डीजे बंद कराने गए…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather Update: पिछले एक हफ्ते से बिहार में कड़ाके की…