इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
टाटा ग्रुप की एक कंपनी में 4000 करोड़ रुपए का विदेशी निवेश आ रहा है, जिसके बाइ इस कंपनी के शेयर में भारी उछाल आने की संभावना है। दरअसल, टाटा समूह (Tata Group) की कंपनी टाटा पावर ने शेयर बाजार को बताया है कि उसने विदेशी निवेशकों (Foreign Investors) के एक ग्रुप के साथ विदेशी निवेश के लिए एक डील की है।
इस डील के तहत ब्लैकरॉक रियल एसेट्स (Blackrock Real Assets) की अगुवाई वाले समूह से टाटा पावर की सब्सिडियरी रीन्यूएबल एनर्जी सब्सिडियरी को 4000 करोड़ रुपये का निवेश मिलेगा। टाटा पावर के लिए यह बड़ा विदेशी निवेश होगा।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को टाटा पावर ने बताया कि निवेश करने वाली विदेशी कंपनियों के समूह में सिर्फ ब्लैकरॉक ही शामिल नहीं हैं, बल्कि मुबाडला इन्वेस्टमेंट कंपनी भी निवेश कर रही है। मुबाडला के साथ मिलकर ब्लैकरॉक रियल एसेट्स 4,000 करोड़ रुपये (करीब 525 मिलियन डॉलर) का निवेश करने वाली है। यह निवेश टाटा पावर रीन्यूएबल्स की 10.53 फीसदी हिस्सेदारी के बदले होगा। इस डील के तहत टाटा पावर रीन्यूएबल्स की वैल्यू 34 हजार करोड़ रुपए आंकी गई है।
इस बारे में टाटा पावर कंपनी लिमिटेड के सीईओ एवं मैनेजिंग डाइरेक्टर प्रवीर सिन्हा ने बताया कि टाटा पावर रीन्यूएबल्स आने वाली जेनेशन के व्यवसाय के ब्रॉड एंड डीप पोर्टफोलियो के साथ इंडस्ट्री लीडर है। पिछले कई सालों से कंपनी बहुत अच्छा परफॉर्म कर रही है और तेजी से आगे बढ़ रही है। ब्लैकरॉक रियल एसेट्स और मुबाडला के साथ हुई डील से हमें दशकों में उत्साहजनक अवसरों को भुनाने में मदद मिलेगी
Also Read : Geomagnetic Storm : आज धरती से टकराएगा सूर्य से आने वाला सौर तूफान, पावर ग्रिड में खराबी आने की आशंका
नई दिल्ली (मनोहर केसरी),India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: ज़हरीली हवा से लोगों की उम्र पर…
India News (इंडिया न्यूज), Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर के नाथनगर इलाके में एक बार…
India News (इंडिया न्यूज), Jhansi Fire Incident: उत्तर प्रदेश में झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल…
Air Purifier: दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई शहरों और इलाकों में वायु प्रदूषण का स्तर…
Varanasi Ramana Village: मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) हिमांशु नागपाल ने मामले की जांच के आदेश दिए।
Who is Mojtaba Khamenei: सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई द्वारा अचानक अपने बेटे मोजतबा को…