इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
टाटा ग्रुप की एक कंपनी में 4000 करोड़ रुपए का विदेशी निवेश आ रहा है, जिसके बाइ इस कंपनी के शेयर में भारी उछाल आने की संभावना है। दरअसल, टाटा समूह (Tata Group) की कंपनी टाटा पावर ने शेयर बाजार को बताया है कि उसने विदेशी निवेशकों (Foreign Investors) के एक ग्रुप के साथ विदेशी निवेश के लिए एक डील की है।
इस डील के तहत ब्लैकरॉक रियल एसेट्स (Blackrock Real Assets) की अगुवाई वाले समूह से टाटा पावर की सब्सिडियरी रीन्यूएबल एनर्जी सब्सिडियरी को 4000 करोड़ रुपये का निवेश मिलेगा। टाटा पावर के लिए यह बड़ा विदेशी निवेश होगा।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को टाटा पावर ने बताया कि निवेश करने वाली विदेशी कंपनियों के समूह में सिर्फ ब्लैकरॉक ही शामिल नहीं हैं, बल्कि मुबाडला इन्वेस्टमेंट कंपनी भी निवेश कर रही है। मुबाडला के साथ मिलकर ब्लैकरॉक रियल एसेट्स 4,000 करोड़ रुपये (करीब 525 मिलियन डॉलर) का निवेश करने वाली है। यह निवेश टाटा पावर रीन्यूएबल्स की 10.53 फीसदी हिस्सेदारी के बदले होगा। इस डील के तहत टाटा पावर रीन्यूएबल्स की वैल्यू 34 हजार करोड़ रुपए आंकी गई है।
इस बारे में टाटा पावर कंपनी लिमिटेड के सीईओ एवं मैनेजिंग डाइरेक्टर प्रवीर सिन्हा ने बताया कि टाटा पावर रीन्यूएबल्स आने वाली जेनेशन के व्यवसाय के ब्रॉड एंड डीप पोर्टफोलियो के साथ इंडस्ट्री लीडर है। पिछले कई सालों से कंपनी बहुत अच्छा परफॉर्म कर रही है और तेजी से आगे बढ़ रही है। ब्लैकरॉक रियल एसेट्स और मुबाडला के साथ हुई डील से हमें दशकों में उत्साहजनक अवसरों को भुनाने में मदद मिलेगी
Also Read : Geomagnetic Storm : आज धरती से टकराएगा सूर्य से आने वाला सौर तूफान, पावर ग्रिड में खराबी आने की आशंका
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Good News: हिमाचल प्रदेश के 16.65 लाख राशनकार्ड धारकों के…
IIT Baba Abhay Singh in Mahakumbh: आईआईटीयन बाबा अभय सिंह ने कहा कि मुझे मुसलमानों…
India News (इंडिया न्यूज),Shikhar Dhawan Case: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी शिखर धवन को…
Attack On Saif Ali Khan: अभिनेता सैफ पर जानलेवा हमले और चोरी की घटना को…
Gopalganj News: बिहार के गोपालगंज जिले के 47 लोग थाईलैंड, वियतनाम, म्यांमार और कंबोडिया में…
Attack On Saif Ali Khan: अभिनेता सैफ अली खान पर डाकुओं ने चाकू से 6…