इंडिया न्यूज, Business News (TCS Shares): आईटी शेयरों में पहले से दबाव था, वहीं इस क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज यानि टीसीएस के नतीजों ने इसके शेयरों का और मूड खराब हो गया। इसी कारण आज टीसीएस के शेयरों में लगभग 5 फीसदी की गिरावट आ गई। दरअसल, कंपनी के शेयरों में यह कमजोरी जून तिमाही के कंपनी के नतीजों में अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण दर्ज की जा रही है।
मुनाफे में मात्र 5.21 प्रतिशत का वृद्धि
कंपनी ने शुक्रवार को अपनी जून तिमाही के नतीजे जारी किए थे। इसके अनुसार कंपनी के मुनाफे में पिछले साल की साल की तुलना में 5.21 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। जून तिमाही में टीसीएस का मुनाफा 9478 करोड़ हो गया है। पिछले साल जून तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 9008 करोड़ रुपए था। हालांकि यह प्रॉफिट कंपनी के मुनाफे के अनुमान से काफी पीछे रह गई है। इससे पहले बाजार में ऐसी संभावना थी कि कंपनी का मुनाफा जून तिमाही में 9910 करोड़ रुपए हो सकता है।
राजस्व में 16.2 प्रतिशत का उछाल
जानकारी के लिए बता दें कि इस तिमाही में कंपनी कुल राजस्व 16.2 प्रतिशत बढ़कर 52,758 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछली तिमाही में 45,411 करोड़ रुपए था। इसमें 16 प्रतिशत तक की वृद्धि दर्ज की गई है। सोमवार को दोपहर 1.20 बजे टीसीएस कंपनी के शेयर 142.30 अंकों (4.39%) की गिरावट के साथ 3120.30 रुपए पर कारोबार कर रहे हैं।
शेयर बाजार में भी गिरावट जारी
गौरतलब है कि आज हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार उतार चढ़ाव के बाद गिरावट में बंद हुआ है। सेंसेक्स 89 अंकों की गिरावट के साथ 54395 पर बंद हुआ है जबकि निफ्टी 4 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 16216 पर बंद हुआ है।
वहीं रुपया भी आज डॉलर के मुकाबले रिकार्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है। सोमवार को डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 79.38 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। जबकि शुक्रवार को रुपया 79.25 दर पर कारोबार कर रहा था।
पेटीएम का ऋण वितरण 9 गुना बढ़ा
डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम के लेंडिंग बिजनेस में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रही है। अप्रैल-जून तिमाही में पेटीएम का ऋण वितरण लगभग 9 गुना या 779 प्रतिशत बढ़ाकर 5,554 करोड़ रुपए हो गया है। शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि इस दौरान 84.78 लाख लेनदेन हुए और ऋण वितरण की वार्षिक दर 24,000 करोड़ रुपए के स्तर को पार कर गई।
बताया गया है कि एक साल पहले इसी तिमाही में यह आंकड़ा 632 करोड़ रुपये था। जून तिमाही में लेन-देन लगभग 492 प्रतिशत बढ़कर 84.78 लाख हो गया जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 14.33 लाख रुपये था।
इसके बाद पेटीएम के शेयरों में आज 3 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। इंट्राडे में शेयर 719 रुपये पर पहुंच गया, जबकि शुक्रवार को यह 699 रुपये पर बंद हुआ था। फिलहाल पेटीएम का शेयर 1.36 फीसदी की तेजी के साथ 708.30 पर कारोबार कर रहा है।
ये भी पढ़ें : सेंसेक्स की टॉप 10 में से 8 कंपनियों के मार्केट कैपिटल में 1.81 लाख करोड़ा का उछाल, जानिए इसकी वजह
ये भी पढ़े : हफ्ते की शुरूआत गिरावट के साथ, सेंसेक्स में 270 अंकों की फिसलन
ये भी पढ़ें : केवाईसी नियमों का पालन नहीं कर रहे ये बैंक, आरबीआई ने ठोका जुर्माना
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube