India News (इंडिया न्यूज),Chandrayaan-3:चंद्रयान-3 मिशन को सफल बनाने के लिए सिर्फ सरकारी मशीनरी ही जिम्मेदार नहीं थी। इस मिशन को पूरा करने में कुछ निजी हाथों ने भी अहम योगदान दिया। इन्हीं कंपनियों में से एक है लार्सन एंड टूब्रो (L&T)। जिसने बुधवार को अपनी दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने दूसरी तिमाही में करीब 3400 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। आइए आपको भी बताते हैं कि दूसरी तिमाही में कंपनी ने किस तरह के कमाई के आंकड़े पेश किए हैं।
देश की सबसे बड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों में से एक L&T ने सितंबर 2024 को खत्म तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ में 5 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 3,395 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की है। आय बढ़ने की वजह से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। L&T ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी ने 3,223 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की समेकित आय एक साल पहले की समान अवधि के 52,157.02 करोड़ रुपये से बढ़कर 62,655.85 करोड़ रुपये हो गई। सितंबर तिमाही में कंपनी का खर्च एक साल पहले के 47,165.95 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 57,100.76 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक एसएन सुब्रमण्यन ने कहा कि वैश्विक व्यापक आर्थिक अस्थिरता के बावजूद हमने मजबूत वित्तीय प्रदर्शन दर्ज किया है। कंपनी का प्रोजेक्ट और मैन्युफैक्चरिंग कारोबार लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। हमारे पास 5 लाख करोड़ रुपये से अधिक का ऑर्डर बुक है जो इंजीनियरिंग, निर्माण, मैन्युफैक्चरिंग और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट के क्षेत्र में हमारी सिद्ध क्षमता का प्रमाण है।
अगर कंपनी के शेयर की बात करें तो इसमें बढ़ोतरी हुई है। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को कंपनी का शेयर 0.77 फीसदी की बढ़त के साथ 3407.10 रुपये पर बंद हुआ। जबकि कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 3438 रुपये के दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। 3 जून को कंपनी का शेयर 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर 3,948.60 रुपये पर पहुंच गया था। बुधवार को जब शेयर बाजार बंद हुआ तो कंपनी का मार्केट कैप 4,68,474.51 करोड़ रुपये था।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar Leaders On Manmohan Singh: पूर्व PM डॉ. मनमोहन सिंह का 92…
India News (इंडिया न्यूज)UP News: UP के CM योगी आदित्यनाथ ने भारत के पूर्व PM…
India News (इंडिया न्यूज),Veer Bal Diwas 2024: राजस्थान में वीर साहिबजादों के लिए भजनलाल सरकार ने…
CG News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई…
India News (इंडिया न्यूज)Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह विभाग के अंतर्गत विभिन्न जिलों…
India News (इंडिया न्यूज),Patna Municipal Corporation: पटना नगर निगम के जरिए नए साल पर आमजनों…