India News (इंडिया न्यूज), Farmers Collateral Free Loans: भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर ने अपनी पिछली मौद्रिक नीति में किसानों को बड़ी राहत दी है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बढ़ती महंगाई से किसानों को राहत देने के उद्देश्य से बिना गारंटी के दो लाख रुपये तक का लोन देने की घोषणा की है। फिलहाल यह सीमा 1.6 लाख रुपये है। इससे पहले आरबीआई ने लगातार 11वीं बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया। इसका मतलब है कि रेपो रेट 6.5 फीसदी पर बनी रहेगी। वहीं दूसरी ओर सरकार ने कैश रिजर्व रेशियो को घटाकर 4 फीसदी कर दिया है। जिससे देश के बैंकों को 1.15 लाख करोड़ रुपये का बूस्ट मिलेगा।
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को मौद्रिक नीति समीक्षा की जानकारी देते हुए कहा कि महंगाई और कृषि में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल की लागत में बढ़ोतरी को देखते हुए गारंटी मुक्त कृषि लोन की सीमा 1.6 लाख रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये करने का फैसला किया गया है। उल्लेखनीय है कि 2010 में आरबीआई ने कृषि क्षेत्र को बिना किसी गारंटी के देने के लिए एक लाख रुपये की सीमा तय की थी। बाद में 2019 में इसे बढ़ाकर 1.6 लाख रुपये कर दिया गया। आरबीआई ने कहा कि इस संबंध में जल्द ही एक परिपत्र जारी किया जाएगा।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष की पांचवीं मौद्रिक नीति बैठक में लगातार 11वीं बार नीतिगत दर में कोई बदलाव नहीं किया और इसे 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा। हालांकि, अर्थव्यवस्था में नकदी बढ़ाने के उद्देश्य से केंद्रीय बैंक ने सीआरआर (नकद आरक्षित अनुपात) को 4.5 प्रतिशत से घटाकर चार प्रतिशत कर दिया। इस कदम से बैंकों में 1.16 लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त नकदी उपलब्ध होगी।
सीआरआर के तहत वाणिज्यिक बैंकों को अपनी जमा राशि का एक निश्चित हिस्सा केंद्रीय बैंक के पास नकद भंडार के रूप में रखना होता है। इसके साथ ही आरबीआई ने मौजूदा हालात को देखते हुए चालू वित्त वर्ष के लिए आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान 7.2 फीसदी से घटाकर 6.6 फीसदी कर दिया है। आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष के लिए खुदरा मुद्रास्फीति का अनुमान भी 4.5 फीसदी से बढ़ाकर 4.8 फीसदी कर दिया है।
India News (इंडिया न्यूज), Himachal News: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में शीतकालीन अवकाश का शेड्यूल जारी…
India News (इंडिया न्यूज़)Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को बड़ा…
सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक विवाह को कानूनी मंजूरी देने से इनकार करने वाले अपने आदेश…
वही केलॉग ने कहा है कि रूस-यूक्रेन युद्ध से निपटने में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन…
Mohammed Siraj DSP & IPL Salary: तेलंगाना पुलिस में डीएसपी के तौर पर मोहम्मद सिराज…
आज का मतदान अस्थिर युद्धविराम समझौते के कुछ सप्ताह बाद हुआ, जिसने इजरायल और लेबनानी…