India News (इंडिया न्यूज़),Tomato Price Hike: भारी बारिश की वजह से देश भर में टमाटर के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, वडोदरा मंडी में टमाटर के दाम 100 रुपए किलो पहुंच गए। एक टमाटर विक्रेता ने बताया, “बारिश की वजह से महाराष्ट्र में माल का बहुत नुकसान हुआ है, जिसके चलते माल कम आ रहा है और दाम बढ़ गए हैं। पहले यह 20-25 रुपए किलो था, लेकिन अब यह 80-100 रुपए किलो हो गया है। दाम बढ़ने की वजह से ग्राहक भी कम आ रहे हैं।”

 

दिल्ली के ओखला मंडी में भी टमाटर की कीमतों का हाल अन्य जगहों की तरह ही है। दिल्ली के ओखला मंडी में दिल्ली में भी बारिश ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं और यहां भी टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं। दिल्ली में टमाटर की रिटेल कीमत 100 रुपये प्रति किलो है तो सफल स्टोर पर टमाटर की कीमत 78 रुपए प्रति किलो है।

सब्जी मंडी में भी टमाटर के 25 किलो की क्रेट जहां 10 दिन पहले 250-300 रुपये थी आज दाम 8 गुना बढ़कर 2000 रुपये तक पहुंच गए हैं। थोक विक्रेताओं का कहना है पिछले महीने 8-10 रुपये किलो थे मंडी में टमाटर के दाम जबकि अब सब्जी मंडी में 70-80 रुपये प्रति किलो हैं टमाटर के दाम। मंडी में टमाटर लेने आए खुदरा व्यापारी का कहना है कि अब लोग टमाटर पहले से कम ले कर जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें – Smriti Irani: स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी की जॉर्ज सोरोस के साथ हुई बैठक को लेकर उठाए ये बड़े सावाल