इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों की मार्केट कैपिटल में आखिरी सप्ताह सामूहिक रूप से 2.29 लाख करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। सबसे अधिक नुकसान में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) रही। दरअसल बीते सप्ताह स्थानीय शेयर बाजारों में जबरदस्त बिकवाली आई। इस कारण बीएसई का सेंसेक्स 1,465.79 अंक यानी 2.63 प्रतिशत नीचे आया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 382.50 अंक यानी 2.31 प्रतिशत की कमी आई है।

आइए जानते हैं किस कंपनी की वैल्यू कितनी घटी

समीक्षात्मक सप्ताह में सबसे अधिक गिरावट LIC के मार्केट कैप में आई इै। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार पूंजीकरण 44,311.19 करोड़ रुपये घटकर 18,36,039.28 करोड़ रुपये पर आ गई। आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनियों टीसीएस और इंफोसिस को भी बीते सप्ताह 45,746.13 करोड़ रुपये का नुक्सान हुआ है। टीसीएस की मार्केट वैल्यू 12,31,398.85 करोड़ रुपये और इंफोसिस का मार्केट कैप 6,21,502.63 करोड़ रुपये पर आ गई।

वहीं देश के सबसे बड़े बैंकों में शुमार HDFC Bank, ICICI Bank और एसबीआई ने पिछले कारोबारी सप्ताह में 34,970.26 करोड़ रुपये गंवाए। एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 16,433.92 करोड़ रुपये घटकर 7,49,880.79 करोड़ रुपये, एसबीआई की बाजार हैसियत 2,231.15 करोड़ रुपये घटकर 4,12,138.56 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 16,305.19 करोड़ रुपये गिरकर 5,00,744.27 करोड़ रुपये रह गया।

जबकि एचयूएल की बाजार पूंजीकरण 21,674.98 करोड़ रुपये से घटकर 5,16,886.58 करोड़ रुपये और एलआईसी की मार्केट कैपिटल 57,272.85 करोड़ रुपये घटकर 4,48,885.09 करोड़ रुपये रह गया। उधर, एचडीएफसी को भी 17,879.22 करोड़ रुपये का नुक्सान हुआ, जिसके बाद एचडीएफसी की मार्केट वैल्यू 3,95,420.14 करोड़ रुपये पर आ गई। टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल का मार्केट कैप 7,359.31 करोड़ रुपये घटकर 3,69,613.44 करोड़ रुपये रह गया।

कैपिटल के मामले में सबसे बड़ी कंपनी Reliance

मार्केट कैप के हिसाब से अभी भी रिलायंस ही सबसे बड़ी कंपनी बनी हुई है। रिलायंस के बाद मार्केट कैप के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस और एचयूएल हैं। मार्केट कैपिटल के हिसाब से टॉप 10 कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक, एलआईसी, एसबीआई, एचडीएफसी और भारती एयरटेल भी शामिल है।

ये भी पढ़े : 2 हफ्तों की तेजी के बाद 30.06 करोड़ डॉलर घटा देश का विदेशी मुद्रा भंडार

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : फिर से बढ़ सकते हैं पेट्रोल ओर डीजल के भाव, ये रही बड़ी वजह

ये भी पढ़ें : FPI ने जून में अब तक निकाले 13,888 करोड़ रुपए, जानिए कब रुकेगी बिकवाली

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube