Twitter CEO: एलन मस्क जबसे ट्विटर के मालिक बने हैं, तभी से इससे जुड़े बदलाव लगातार कर रहे हैं। उन्होंने पहले इस बात का भी एलान किया था कि वह ट्विटर के नए CEO की तलाश कर रहे हैं। इसका मतलब यह है कि वह अपना CEO पद छोड़ना चाहते हैं। इसी कड़ी में अब मस्क ने Twitter CEO की घोषणा की है।
खास बात यह है कि नया ट्विटर सीईओ कोई इंसान नहीं बल्कि एक कुत्ता है। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है। बता दें कि ये एलन का पालतू कुत्ता Floki (Shiba Inu) है। मस्क ने ट्वीट में यह भी कहा है कि ये (कुत्ता) दूसरे लोगों से बेहतर है।
गौरतलब है कि मस्क ने 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर डील पूरी करने के बाद पराग अग्रवाल को कंपनी से निकाल दिया था। कंपनी द्वारा ट्विटर के पूर्व सीईओ के साथ ही ट्विटर की लीगल हेड Vijaya Gadde और CFO Nel Segal को भी कंपनी से बाहर निकाल दिया गया था। एक अन्य फोटो शेयर कर मस्क ने लिखा है कि ये नंबर के साथ बहुत अच्छा है। वहीं तीसरी तस्वीर में एलन ने अपने कुत्ते के स्टाइल वाली फोटो डालकर उसकी प्रशंसा की है। उनके इस ट्वीट पर लोग अलग-अलग प्रकार की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इस ट्वीट को सब एक मजाक के तौर पर ले रहे हैं।
बता दें कि एलन मस्क ने अपने Shiba Inu डॉग की कुछ तस्वीरें साझा की है। इस तस्वीर में उनका कुत्ता सीइओ की कुर्सी पर बैठा हुआ है। इसी के साथ उसने एक ब्लैक कलर का स्वेटर पहन रखा है। इस स्वेटर के ऊपर सीईओ लिखा हुआ नजर आ रहा है। इतना ही नहीं उसके सामने टेबल पर ट्विटर सीईओ से जुड़े हुए डॉक्यूमेंट रखे हुए हैं। इस पेपर पर paw प्रिंट्स भी नजर आ रहे हैं।
साथ ही टेबल पर एक छोटा सा लैपटॉप भी नजर आ रहा है, इस पर ट्विटर का लोगो बना हुआ है। मस्क ने Floki की दूसरी फोटो भी शेयर की है। एक अन्य तस्वीर में उसने टाई भी लगा रखी है और उसके टेबल पर कई डॉक्यूमेंट्स रखे हुए नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: ‘बिग बॉस 16’ का विनर बनते ही एमसी स्टैन ने विराट कोहली को पछाड़ा
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक शातिर गिरोह…
Stray Dog in West Bengal: पश्चिम बंगाल के बांकुरा के सोनामुखी ग्रामीण अस्पताल में एक…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Jama Masjid Case: यूपी के संभल की ऐतिहासिक जामा मस्जिद…
Trump Education Secretary: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शिक्षा सचिव के लिए नामित…
India News (इंडिया न्यूज),UK Weather News: उत्तराखंड के सभी जिलों में इन दिनों मौसम शुष्क बना…