Twitter Grey Mark: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के नए वेरिफिकेशन टिक के नए कलर अब अकाउंट्स पर दिखाई देने लगे हैं। ट्विटर पर अब सरकारी अधिकारी और संगठन के नाम के साथ ग्रे रंग का टिक दिखाई देगा। कुछ प्रोफाइलों पर पहले ही इस तरह का बदलाव दिखाई दे चुका है।
पीएम मोदी के अकाउंट पर दिखा ग्रे टिक
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक और यूएस राष्ट्रपति जो बाइडन सहित कई राजनेताओं के ट्विटर प्रोफाइल पर ग्रे टिक दिखाई दे रहा है। हालांकि पूरी तरह से अभी इस ग्रे टिक को लागू नहीं किया गया है। अभी भी कई राजनेताओं के प्रोफाइल पुराने नीले रंग के टिक के साथ ही नजर आ रहे हैं।
मस्क ने की थी नए चेकमार्क की घोषणा
बता दें कि ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने इससे पहले अपनी नई सत्यापन प्रणाली की घोषणा करने के लिए ट्विटर की ही मदद ली थी। मस्क ने एक ट्वीट कर लिखा था कि “देरी के लिए खेद है, हम अस्थायी रूप से अगले सप्ताह शुक्रवार को सत्यापन लॉन्च कर रहे हैं। कंपनियों के लिए सुनहरा चेक, सरकार के लिए ग्रे चेक, व्यक्तियों के लिए नीला (सेलिब्रिटी या नहीं) और सभी सत्यापित खातों को मैन्युअल रूप से प्रमाणित किया जाएगा।”
Also Read: कोहरे की चादर से ढकी राजधानी, सड़कों पर कम हुई विजिबिलिटी