इंडिया न्यूज, Twitter Whistleblower : दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने कहा है कि ट्विटर ने उसके एक पूर्व कर्मचारी जो अब व्हिसरलब्लोअर बन गया है, के साथ करोड़ों डॉलर की डील की थी। ट्विटर के साथ 44 मिलियन डॉलर की डील टूटने का यह भी एक प्रमुख कारण था।
मस्क ने यह बयान अमेरिकी पत्रिका वॉल स्ट्रीट जर्नल की उस रिपोर्ट के बाद दिया है, जिसमें ये कहा गया है कि ट्विटर ने हाल में एक व्हिसलब्लोअर के साथ विवाद सुलझाने के लिए उसे 70 लाख डॉलर देने का फैसला किया है।
एलन मस्क के वकीलों ने सोशल मीडिया कंपनी को एक पत्र में कहा, पीटर जटको (व्हिसलब्लोअर) और उनके वकीलों को 7.75 मिलियन डॉलर का भुगतान करने से पहले ट्विटर ने उनकी सहमति नहीं ली। इस कारण विलय समझौते का उल्लंघन हुआ। जब मस्क के साथ बातचीत की प्रकिया जारी थी, तो उस दौरान ट्विटर के लिए ऐसा करना प्रतिबंधित था।
जानकारी के लिए बता दें कि पीटर जटको, ट्विटर में चीफ सिक्योरिटी आफिसर रह चुके हैं। उन्होंने सोशल मीडिया फर्म पर झूठ बोलने का आरोप लगाया कि उसके पास सुरक्षा के लिए एक ठोस योजना है। उन्होंने यह भी कहा था साइबर सुरक्षा के बारे में कंपनी नियामकों को जो बता रही है वे भ्रामक हैं। पीटर ने कहा था कि अनुसार कंपनी ने गलत सूचना फैलाने वाले फर्जी खातों को जड़ से खत्म करने के लिए होने वाली कोशिशों की अनदेखी की।
बता दें कि टेस्ला के सीईओ ने एलन मस्क ने ट्विटर के साथ 44 मिलियन डॉलर की डील की थी। लेकिन बाद में यह डील तोड़ दी थी क्योंकि उन्हें लगता है कि ट्विटर पर बॉट्स, स्पैम और फर्जी अकाउंट हैं, जिस कारण उन्हें टेकओवर डील को समाप्त करने के लिए मजबूर होना पड़ा। इससे पहले मंगलवार को मस्क ने ट्विटर पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था कि उनके ट्वीट पर 90 फीसदी कमेंट्स असल में बॉट या स्पैम रिप्लाई हैं।
ये भी पढ़ें : आईटी शेयरों से संभला बाजार, सेंसेक्स 105 अंकों की तेजी के साथ 59793 पर बंद
ये भी पढ़ें : गौतम अडाणी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स, जेफ बेजोस को पछाड़ा
ये भी पढ़ें : आफर लेटर लेने के बाद ज्वाइनिंग से किया मना, इस कंपनी के को-फाउंडर को आया गुस्सा
AR Rahman Divorce: मशहूर भारतीय संगीतकार एआर रहमान अपनी पत्नी सायरा से करीब 30 साल…
Saudi Arabia: सऊदी ने निजी और कारोबारी इस्तेमाल के लिए धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के…
India News HP(इंडिया न्यूज) ,Himachal High Court : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने हिमाचल प्रदेश पर्यटन…
India News CG(इंडिया न्यूज) ,Fir Against Yash Rathi: स्टैंड अप कॉमेडियन यश राठी के खिलाफ…
Sapna Choudhary Viral Video: सपना चौधरी के डांस का हर कोई दीवानें हैं। क्या बच्चे,…
Bangladeshi Hindu: बांग्लादेश में मुस्लिम लड़की से प्रेम करने पर हिंदू युवक को कट्टरपंथी मौलानाओं…