Twitter Blue Tick: एलन मस्‍क ने जब से ट्विटर का अधिग्रहण किया है, तब से लगातार सभी को परेशान किया हुआ है। हर दिन मस्क एक नया फैसला ले रहे हैं। जिससे सभी परेशान हैं। अब एलन मस्क ने एक और एक और बड़ा फैसला किया है। जो कि चर्चा में आ गया है। रिपोर्ट के अनुसार, इस हफ्ते की शुरुआत में कंपनी ने लॉन्च किए 8 डॉलर वाले ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम को अब कैसिंल कर दिया है।

कंपनी के सूत्रों के अनुसार, ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम लॉन्च करने के बाद से लगातार फेक अकाउंट की संख्या बढ़ रही थी। जिसे देखते हुे एलन मस्क ने इस प्रोग्राम को अब निलंबित कर दिया है। बता दें कि अभी भी मौजूदा ग्राहकों के पास यह सुविधा फिलहाल बनी रहेगी। रिपोर्ट के अनुसार ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम के शुरू होते ही ट्वीटर पर फेक अकाउंट की बाढ़ आने लगी थी।

इसलिए बदलना पड़ा फैसला

आपको बता दें कि इससे भी कंपनी को कोई भी आपत्ति नहीं थी। मगर फेक अकाउंट से पिछले दो दिनों में ऐसे-ऐसे ट्वीट हुए हैं। जिसे देखते हुए कंपनी को मजबूरन ये फैसला करना पड़ा है। बता दें कि पिछले दिनों Tesla Inc. का फेक अकाउंट बनाकर एक शख्स ने कंपनी के सुरक्षा रिकॉर्ड का जमकर मज़ाक उड़ाया।

छंटनी को लेकर घिरे एलन मस्क

बता दें कि ‘ब्लू टिक फीस’ के अलावा, एलन मस्क को कर्मचारियों की छंटनी के लिए भी ट्विटर पर काफी नफरत मिल रही है। कर्मचारियों को निकालने के लेकर मस्क ने एक ट्वीट में कहा था कि “इसकी जरूरत थी, क्योंकि ट्विटर को प्रति दिन 4 मिलियन अमेरिकी डालर से अधिक का नुकसान हो रहा था।” वहीं ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी ने छंटनी के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया और इसके लिए सार्वजनिक रूप से ट्विटर पर माफी भी मांगी।

Also Read: Delhi MCD Election 2022: AAP ने जारी की 134 उम्मीदवारों की पहली सूची, स्टार प्रचारकों के नाम भी आए सामने