Twitter: ट्विटर के मालिक बनने के बाद एलन मस्क लगातार इसे लेकर कोई न कोई एलान करते रहते हैं। इसी बीच अब ट्विटर को लेकर एलन मस्क ने एक बड़ा ऐलान किया है। मस्क ने जानकारी दी है कि वह जल्द ही ट्विटर से 150 करोड़ अकाउंट को सस्पेंड कर देंगे।
मस्क ने किया ट्वीट
एलन मस्क ने इस बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट कर बताया है कि वह जल्द ही 1.5 बिलियन यानी 150 करोड़ अकाउंट को डिलीट कर देगें। उन्होंने यह भी कहा है कि वह किस तरह के अकाउंट्स को डिलीट करने वाले हैं।
ये अकाउंट होंगे डिलीट-
मस्क के अनुसार ट्विटर से उन अकाउंट्स को हटाया जाएगा जिन खातों से सालों से कोई ट्वीट नहीं किया गया है। इसके अलावा जिन खातों में सालों से एक बार भी लॉगिन नहीं किया गया है ऐसे खातों को ट्विटर से डिलीट कर दिया जाएगा। ऐसे में इस तरह के कैटेगरी में कुल 150 करोड़ अंकाउट्स हैं। इन खातों को डिलीट करने की प्लानिंग ट्विटर कर रहा है।
शब्दों की लिमिट बढ़ाने के दिए संकेत
बता दें कि इससे पहले मस्क ने ट्विटर में शब्दों की लिमिट को बढ़ाने के भी संकेत दिए हैं। एक यूजर ने मस्क को सुझाव देते हुए लिखा है कि ट्विटर में वर्ड लिमिट 280 से बढ़ाकर 1,000 कर देना चाहिए। मस्क ने इसके जवाब में लिखा कि हम इसपर काम कर रहे हैं।
Also Read: मुंबई की लोकल ट्रेन में Sara Ali Khan ने किया सफर, ऑटो में भी आईं नजर, फैंस को भा गई सादगी