India News (इंडिया न्यूज), Unclaimed Money In Banks: बैंकों को देश की अर्थ व्यवस्था की रीढ़ की हड्डी माना जाता है। बैंक्स में रोज अनगिनत खाते खुलने-बंद होने, पैसों के लेन देन का सिलसिला चलता रहता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन बैंकों के पास हजारों-करोड़ रुपया बेकार पड़ा हुआ है। दिलचस्प बात है कि ये आम इंसानों का ही पैसा है लेकिन फिर भी इसे लावारिस कहा जाता है। हालांकि, आपके पास इन रुपयों पर मालिकाना हक चेक करने की खास सुविधा है। आगे जानें क्या है कि इन लावारिस रुपयों की कहानी और कैसे क्या है चेक करने का प्रॉसेस?
बैंकों में यूं तो एक-एक पैसे का हिसाब पक्का होता है लेकिन यहां पर कुछ ऐसा खजाना भी होता है, जिस पर किसी ने दावा नहीं किया होता है। ऐसे बिना दावे वाले रुपए इकट्ठा होते-होते बैंक में 78,213 करोड़ हो गए हैं। अनक्लेम्ड मनी उसे कहते हैं जिसे आपके किसी परिजन ने बैंक में जमा कराया हो और फिर भूल गए हों। सालों बाद ये पैसा जाकर अनक्लेम्ड अकाउंट ‘डिपॉजिटर्स एजुकेशन और जागरूकता निधि (DEAF)’ में जमा हो जाता है लेकिन बैंक इन पैसों का भी हिसाब बराबर रखता है और आम लोगों को ये सुविधा भी देता है कि वो चेक कर सकें कि इन रुपयों पर उनका हक है या नहीं।
HMPV के दस्तक देते ही धड़ाम से गिरा शेयर मार्केट, धूल चाटती नजर आईं बड़ी-बड़ी कंपनियां
ये चेक करने के लिए RBI ने उद्गम पोर्टल बनाया है। यहां पर जाकर आप अपनी एलिजेबिलिटी ट्रैक कर सकते हैं। आगे जानें क्या है इसका पूरा प्रॉसेस-
अपनी अनक्लेम्ड डिपॉजिट का पता लगाने के लिए अकाउंट होल्डर और बैंक का नाम दर्ज करना जरूरी है। इसके अलावा पैन, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस नंबर, पासपोर्ट नंबर या बर्थ सर्टिफिकेट में से किसी एक की जरूरत होगी। ये डिटेल सबमिट करने के बाद आप सर्च ऑप्शन के जरिए अपनी अनक्लेम्ड डिपॉजिट देख पाएंगे।
India News (इंडिया न्यूज),Gorakhpur Mahotsav 2025: ठंड के बीच गोरखपुर एक बार फिर से सांस्कृतिक…
India News (इंडिया न्यूज), UP News: एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे मऊगंज…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: जिले में पुलिस विभाग की लापरवाही पर सख्ती दिखाते हुए…
India News (इंडिया न्यूज), UP News: सर्दियों का मौसम आते ही नगर और आसपास के…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आगामी 28 जनवरी…
India News (इंडिया न्यूज), CG News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सोमवार को हुए माओवादी…