इंडिया न्यूज, UPI Transactions in August: देश में लगातार डिजिटल पेमेंट के इस्तेमाल में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। बीते माह अगस्त में यूपीआई ट्रांजैक्शन में बड़ी वृद्धि देखी गई है। अगस्त में यूपीआई के जरिए 10.73 लाख करोड़ रुपए का डिजिटल भुगतान हुआ है। जबकि इससे पहले जुलाई में यूपीआई आधारित डिजिटल लेनदेन का मूल्य 10.63 लाख करोड़ रुपए रहा था।
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, इस साल अगस्त यूपीआई के माध्यम से कुल 6.57 अरब (657 करोड़) लेनदेन हुए, जो पिछले महीने में 6.28 अरब (628 करोड़) रहा था। वहीं जून में 10.14 लाख करोड़ रुपये के 5.86 अरब लेनदेन हुए थे।
NCPI ढांचे के अन्य आंकड़ों पर गौर करने पर पता चलता है कि तत्काल हस्तांतरण-आधारित आईएमपीएस के जरिये अगस्त में लेनदेन का मूल्य 4.46 लाख करोड़ रुपये रहा। अगस्त में आईएमपीएस के जरिये कुल 46.69 करोड़ लेनदेन हुए। जुलाई में, यह कुल 46.08 करोड़ लेनदेन पर 4.45 लाख करोड़ रुपये रहा था। टोल प्लाजा पर अगस्त में फास्टैग के जरिये 4,245 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ, जो पिछले महीने में 4,162 करोड़ रुपये था।
गौरतलब है कि अगस्त महीने में जीएसटी कलेक्शन में भी बम्पर उछाल आया है। अगस्त महीने में सरकार को 1.40 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का जीएसटी कलेक्शन प्राप्त हुआ है। बता दें कि यह लगातार 6वां माह है जब केंद्र सरकार को 1.40 लाख करोड़ रुपए से अधिक जीएसटी कलेक्शन प्राप्त हुआ है। अगर अगस्त 2022 की जीएसटी कलेक्शन के आंकड़ों की करें तो इसमें खास बात यह रही है कि इस बार केंद्र सरकार को पिछले अगस्त 2021 की तुलना में 28 फीसदी देश से जीएसटी प्राप्त हुआ है।
ये भी पढ़ें : बाजार में आई जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स 1560 अंक उछला, निफ्टी 430 अंक चढ़ा
ये भी पढ़ें : मुकेश अंबानी ने दुबई में खरीदा आलीशान बंगला, तस्वीरें देखकर हैरान रह जाएंगे आप
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Today Rashifal of 19 December 2024: 19 दिसंबर 2024 का दिन ज्यादातर राशियों के लिए…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: तीर्थराज प्रयागराज की संगम नगरी में महाकुम्भ-2025 महापर्व के आयोजन…
India News (इंडिया न्यूज)Prayagraj Tirth Purohit: तीर्थराज प्रयागराज का नाम आते ही हमारी स्मृति में…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: योगी सरकार महाकुम्भ 2025 के आयोजन के लिए विभिन्न आयामों…
India News (इंडिया न्यूज)Natural Farming in UP: भारतीय परंपरा में पतित पावनी, मोक्षदायिनी मानी जाने…
Russia Ukraine War: रूस के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी दिमित्री मेदवेदेव…