US Imposes Fine on Air India: अमेरिका ने टाटा ग्रुप की एयरलाइन एयर इंडिया (Airline Air India) को 121.5 मिलियन डॉलर (लगभग 985 करोड़ रुपये) का रिफंड करने को कहा है। बता दें कि एयर इंडिया को ये रिफंड विमानों के रद्द होने (विशेषकर कोरोना महामारी के दौरान), शेड्यूल में बदलाव के कारण यात्रियों को लौटाना है। इसके साथ ही रिफंड लौटने में देरी की वजह से एयरलाइन पर 1.4 मिलियन डॉलर (लगभग 11 करोड़ रुपये) की पेनल्टी भी लगाई गई है।
जानकारी के अनुसार, यूएस के ट्रांसपोर्टेशन डिपार्टमेंट ने सोमवार को करीब छह विमान कंपनियों को कुल 600 मिलियन डॉलर ग्राहकों को लौटाने को कहा था, जिसमें एयर इंडिया का भी नाम शामिल था।
अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि एयर इंडिया का ‘रिफंड ऑन रिक्वेस्ट’ यूएस ट्रांसपोर्टेशन डिपार्टमेंट की नीति के विपरीत है। अगर उड़ान के शेड्यूल में कोई बदलाव या फिर उड़ान को रद्द किया जाता है, तो कानूनी तौर पर विमान कंपनी को रिफंड करना होता है।
जांच के मुताबिक, यूएस ट्रांसपोर्टेशन डिपार्टमेंट में रिफंड के लिए दायर की गई 1900 आवेदनों में से आधे से ज्यादा लोगों को पैसा वापस करने के लिए एयर इंडिया ने 100 दिन से अधिक का समय ले लिया था। इसके साथ ही कंपनी सभी आवेदनों को रिफंड वापस करने का सही समय भी नहीं बता रही थी।
यूएस ट्रांसपोर्टेशन डिपार्टमेंट ने एयर इंडिया के साथ फ्रंटियर एयरलाइन को 222 मिलियन डॉलर का रिफंड और 2.2 मिलियन डॉलर का जुर्माना भरने को कहा है। वहीं, टीएपी पुर्तगाल पर (126.5 मिलियन डॉलर का रिफंड और 1.1 मिलियन डॉलर का जुर्माना), एवियांका (76.8 मिलियन डॉलर रिफंड और 750,000 डॉलर जुर्माना), ईआई एआई (61.9 मिलियन डॉलर रिफंड और 9,00,000 डॉलर जुर्माना) और एयरो मैक्सिको (13.6 मिलियन डॉलर रिफंड और 90,000 डॉलर जुर्माना) लगाया है।
Haryana School Blast: हरियाणा के भिवानी में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई…
Jaishankar On Pakistan: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान पर कटाक्ष करते हुए…
India News HP(इंडिया न्यूज़),Himachal News: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आपदा प्रभावित समेज और बागी…
Adani Group US Investment: भारत के सबसे अमीर कारोबारियों में से एक गौतम अडानी ने…
India News (इंडिया न्यूज़)Bihar news: बिहार के नालंदा में जेडीयू नेता की अज्ञात ने गोली…
Pakistan Defence Minister Heckled: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ लंदन में एक बड़ी घटना…