Vande Bharat Train: भारतीय रेलवे को लेकर एक अच्छी खबर सामने आ रही है। देश की पहली सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन को लेकर खुशखबरी सामने आ रही है। अपने ट्रायल रन में इस ट्रेन ने अपने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। अपनी ट्रायल रनिंग में वंदे भारत ट्रेन 180 किमी प्रति घंटे की तेज रफ्तार के साथ पटरी पर दौड़ी। केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसका ट्रायल रन का वीडियो शेयर किया है। जिसके बाद यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि वंदे भारत स्वदेशी ट्रेन है। ये सेमी हाई स्पीड ट्रेन है। रन अनुसंधान, डिजाइन और मानक संगठन (आरडीएसओ) की टीम की निगरानी में वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन हुआ। वंदे भारत ट्रेन अपने 16 कोच के साथ 180 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ी है।
अपने ट्विटर अकाउंट पर रेलमंत्री अश्विनी ने ट्वीट किया कि वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल कोटा-नागदा रूट पर हुआ है। वंदे भारत ट्रेन को 180 किमी/घंटा की स्पीड पर दौड़ाया गया। इस ट्रेन में गजब का बैलेंस है। वीडियो में पानी से भरा गिलास दिखाई दे रहा है। ट्रेन का बैलेंस इतना शानदार है कि 180 किमी की स्पीड पर भी पानी का गिलास अपनी जगह से हिला तक नहीं है।
जानकारी के लिए बता दें कि अब तक वंदे भारत ट्रेन के कोटा मंडल में कई ट्रायल हो चुके हैं। इसका फर्स्ट ट्रायल कोटा और घाट का बरना, ट्रेन का दूसरा ट्रायल घाट का बरना और कोटा, तीसरा ट्रायल कुर्लासी और रामगंज मंडी के बीच, चौथा और पांचवां ट्रायल वंदे भारत का कुर्लासी व रामगंज मंडी के बीच हुआ।
ऑटोमेटिक दरवाजे और एयर कंडीशनर चेयर कार कोच के साथ वंदे भारत ट्रेन में एक घूमने वाली कुर्सी भी लगाई गई है। इसको 180 डिग्री तक घुमाया जा सकता है। इसमें सीसीटीवी कैमरे, GPS आधारित सूचना सिस्टम और वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट भी लगे हैं।
रेलवे सूत्रों के मुताबिक, 74 वंदे भारत ट्रेनों का प्रोडक्शन तेजी के साथ किया जा रहा है। शुरूआत के 2-3 महीने 2 से 3 ट्रेन का निर्माण किया जा रहा है। इसके बाद में वंदे भारत का प्रोडक्शन 6 से 7 तक कर दिया जाएगा। ऐसे अगले साल तक 75 या उससे अधिक वंदे भारत ट्रेन तैयार हो जाएंगी।
Air Purifier: दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई शहरों और इलाकों में वायु प्रदूषण का स्तर…
Varanasi Ramana Village: मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) हिमांशु नागपाल ने मामले की जांच के आदेश दिए।
Who is Mojtaba Khamenei: सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई द्वारा अचानक अपने बेटे मोजतबा को…
कनाडा में विदेशी छात्रों का सबसे बड़ा स्रोत, जिसमें वर्तमान में लगभग 427,000 भारतीय छात्र…
India News (इंडिया न्यूज), Vishnu Sugar Mills: बिहार के गोपालगंज के हरखुआ स्थित विष्णु चीनी…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan Road Accident: राजस्थान के सांचौर में नेशनल हाईवे 168-ए पर एक…