इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
गुजरात की स्टील कंपनी वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स (Venus Pipes And Tubes IPO) का आईपीओ 11 मई को लॉन्च होगा। कंपनी ने इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड तय कर दिया है। 165 करोड़ रुपए का यह आईपीओ 11 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। निवेशक इसमें 13 मई तक पैसा लगा सकते हैं।
कंपनी ने इसके लिए 310-326 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किा है। इस इश्यू के तहत 50.74 लाख नए इक्विटी शेयर जारी होंगे। आफर फॉर सेल (OFS) विडों के जरिए किसी भी शेयर की बिक्री नहीं होगी। इस विंडो के तहत कंपनी के मौजूदा शेयरधारक अपनी होल्डिंग कम करते हैं।
Venus Pipes And Tubes IPO की मुख्य बातें
वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स में निवेशक कम से कम एक लॉट और मैक्सिमम 13 लॉट के लिए अप्लाई कर सकेंगे। एक लॉट में 46 शेयर शामिल होंगे। इश्यू का प्राइस बैंड 310 रुपये से 326 प्रति शेयर है। आईपीओ का साइज 165 करोड़ रुपए है। फेस वैल्यू- 10 रुपए प्रति शेयर है।
आईपीओ सब्सक्रिप्शन की टाइमलाइन 11 मई से 13 मई तक है। एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू एक दिन पहले 10 मई को खुलेगा। शेयर अलॉटमेंट की संभावित तारीख 19 मई 2022 है, जबकि इसकी लिस्टिंग एनएसई और बीएसई दोनों पर प्रस्तावित है। शेयर लिस्टिंग की संभावित तारीख 24 मई 2022 है।
कौन सा हिस्सा किसके लिए रिजर्व
इश्यू का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB), 35 फीसदी हिस्सा खुदरा निवेशकों और 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (NII) के लिए आरक्षित है। इसके जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी की क्षमता बढ़ाने और हॉलो पाइप बनाने के बैकवार्ड इंटीग्रेशन में किया जाएगा। वहीं वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए भी इस राशि का इस्तेमाल किया जाएगा।
क्या काम करती है कंपनी?
जानना जरूरी है कि वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स स्टेनलेस स्टील (Venus Pipes And Tubes) पाइप और ट्यूब बनाती है। गुजरात में स्थित यह कंपनी अपने प्रोडक्ट निर्यात भी करती है। कंपनी अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री भारत के अलावा ब्राजील, ब्रिटेन और इजराइल समेत 18 देशों में करती है। कंपनी वीनस ब्रांड नाम से केमिकल, इंजीनियरिंग, खाद, फार्मा, पॉवर, फूड प्रोसेसिंग, पेपर और तेल व गैस सेक्टर को अपने प्रोडक्ट्स की सप्लाई करती है।
यह भी पढ़ें : जनता पर फिर महंगाई का प्रहार, घरेलू गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा
यह भी पढ़ें: श्रीलंका में फिर लगा आपातकाल, डिप्टी स्पीकर चुनाव के बाद फिर बढ़ा हंगामा
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें : Axis Mutual Fund मामले में 2 बड़े अधिकारियों को छुट्टी पर भेजा, सेबी कर रहा जांच
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube